उदयपुर के शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में महेश दत्तानी द्वारा लिखित “थर्टी डेज इन सितंबर” नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में एक परिवार के भीतर प्यार और विश्वासघात के विषयों को दर्शाया गया। इसमें बाल यौन शोषण के संवेदनशील मुद्दे और पीड़िता के जीवन और व्यक्तित्व पर होने वाले प्रभावों को प्रदर्शित किया गया।
नाटक में मुख्य किरदार में माला की दुर्दशा को विशिष्ट रूप से चित्रित किया गया, जो चुप्पी और सामाजिक उदासीनता के माहौल से घिरी हुई है और आधुनिकता के बाहरी दिखावे के बावजूद आन्तरिक संघर्षों से जूझती रहती है। उसकी माँ शांता अपने अंतर्दद्व से जूझती रहती है एवं बेटी की कुशल कामना के लिए प्रार्थना में लीन रहती है। कहानी में विनय और दीपक नाम के किरदार जिनका विरोधाभासी व्यक्तित्व है, माला को सहारा देते है। कहानी में भावनात्मक जुड़ाव और स्वार्थी उद्देश्यों के साथ “थर्टी डेज इन सितंबर” की कहानी वास्तविकता की पहचान कराती है। कहानी के सुखद अंत में माला, दीपक के साथ जीवन में आगे बढ़ती है।
नाटक में कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया। नाटक के प्रस्तुतीकरण, लाइटिंग व संगीत ने दर्शकों को पूरे समय बांधकर कर रखा।
“थर्टी डेज इन सितंबर” नाटक का लेखन जाने माने नाटककार महेश दत्तानी ने किया है जो थियटर और फिल्म जगत में विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते है। दत्तानी ने ‘डांस लाइक ए मैन’, ‘ब्रेवली फाइट द क्वीन’, ‘फाइनल सॉल्यूशस’, ‘तारा’ और ‘ऑन ए मगी नाइट इन मुंबई’ जैसे प्रसिद्व नाटको का निर्देशन किया है।
इस नाटक को रूचि भार्गव नरूला ने निर्देशित किया है। रूचि भार्गव राजस्थान में थिएटर के क्षेत्र में अहम स्थान रखती है। इन्होंने अभिनेत्री, प्रोडेक्शन, तकनीकी निर्देशक, कथक नर्तकी, कोरियोग्राफर, डिजाइनर और चित्रकार के रूप में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। रूचि भार्गव की बहुमुखी प्रतिभा जयपुर में थिएटर को पहचान दिलाने में बहुमूल्य योगदान दे रही है।
नाटक में माला का किरदार चिरमी आचार्य ने निभाया, जो मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रही है। दीपक के किरदार में कैप्टन शशि किरण है जो उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय, जयपुर में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत है और इनकी अभिनय में विशेष अभिरूचि है। अंकल के किरदार में कार्तिकेय मिश्रा है जो सहकारिता विभाग में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है और नाटय कला में अपना योगदान देते रहते है। शांता का किरदार निकी चतुर्वेदी ने निभाया, जो राजस्थान विश्वविद्यालय में इतिहास व भारतीय संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष है एवं काफी थिएटर में अभिनय कला का प्रदर्शन कर चुकी है। पेपर वाला की भूमिका मोहित कृष्णा तथा राधिका के किरदार में वैदेही सक्सेना और आदमी के रोल में आसिफ शेर अली थे।
उल्लेखनीय है कि “थर्टी डेज इन सितंबर” नाटक का मंचन इससे पूर्व जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भी किया गया था जहां पर दर्शकों द्वारा इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal