चेटीचण्ड व हिन्दु नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान यातायात में रहेगी ये तब्दीलियां


चेटीचण्ड व हिन्दु नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान यातायात में रहेगी ये तब्दीलियां

 
Traffic Route alteration due to Rahul Gandhi's Rally

उदयपुर 22 मार्च 2023 ।  शहर में गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से देर शाम तक चेटीचण्ड व हिन्दु नव वर्ष की शोभायात्रा का आयोजन किया जावेगा जिसमे बड़ी संख्या में लोगो के शामिल होने की सम्भावना है एंव दुर दुर से भक्तजन श्री धीरेन्द्र शास्त्री की कथा वाचन सुनने के लिये धर्मसभा में सम्मिलित होंगे इसी वजह से शहर में हजारो छोटे बड़े वाहन आने की सम्भावना है एंव शहर मे अन्य स्थानों से हजारो महिलाये शोभायात्रा में भाग लेगी।

इसके मद्दे नजर यातायात प्रबंधन में तब्दीलियां की गई हैं जिसके अंतर्गत प्रातः 09:30 ए एम से अशोक नगर अम्बा माताजी मन्दिर से जुलुस के दौरान अशोक नगर की तरफ से शक्ति नगर सनातन मन्दिर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

 जुलुस के दौरान शास्त्री सर्कल से बांस गली देहली गेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित होकर अशोक नगर रोड हो दुर्गा नर्सरी की तरफ डायवर्जन रहेगा।

 जुलुस के दौरान देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने भोले मिष्ठान भंडार से मंडी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा बापु बाजार नेहरू बाजार की तरफ आ जा सकेंगे ।

जुलुस के दौरान अशोका बेकरी से शक्ति नगर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

जुलुस के दौरान मार्शल तिराहा से मंडी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

जुलुस के दौरान पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम की तरफ से स्थल मन्दिर मार्शल तिराहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

जुलुस के दौरान उदियापोल की तरफ से अमृत नमकीन की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा यह वाहन सीधे सूरजपोल की तरफ आ-जा सकेंगें।

 जुलुस के दौरान किशनपोल गुलाब बाग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा यह हॉटल मान तिराहा से उदियापोल सर्कल की तरफ जा आ सकेंगें ।

नोट:- जुलुस का पिछला भाग गुजरने के पश्च्यात यातायात चालु रहेगा ।

जगदीश चौक से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-
 

1 जुलुस के दौरान हाथीपोल से घन्टाघर, जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। 

2 जुलुस के दौरान चान्दपोल से जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

3 जुलुस के दौरान पर्यटन थाना मामा जी की हवेली की तरफ से जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

4 जुलुस के दौरान मुखर्जी से तेलियों की माताजी की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

5 जुलुस के दौरान मार्शल तिराया से धानमंडी की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

6 जुलुस के दौरान देहलीगेट से धानमंडी  की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

फतह स्कुल से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-

फतह स्कुल से निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था
1 कुम्हारो के भटटे से फतह स्कुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

2 उदियापोल से सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

3 अमृत नमकीन से बापू बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

4 स्थल मन्दिर से पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम सुरजपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

5 देहलीगेट से बापु बाजार सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

टाउन हॉल से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-

1 देहलीगेट से सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

मठ से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-

1 जुलुस के दौरान कोर्ट चौराया से शास्त्री सर्कल की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2 जुलुस के दौरान बंशी पान तिराया से लोट्स शोरूम की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3 जुलुस के दौरान दुर्गा नर्सरी से शास्त्री सर्कल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

4 जुलुस के दौरान जरिया मार्ग हाथिपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5 जुलुस के दौरान देहलीगेट से हाथिपोल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

6 जुलुस के दौरान शिक्षा भवन चौराया से चेतक सर्कल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

7 जुलुस के दौरान नजर बाग से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

8 जुलुस के दौरान लोककला मण्डल से पहाडी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

9 जुलुस के दौरान एमबीजीएच हॉस्पीटल मेन गेट की तरफ से चेतक सर्कल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal