दिव्यांग बच्चों के लिए फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण शुरू


दिव्यांग बच्चों के लिए फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण शुरू

आरसेटी संस्थान एवं अभिलाषा विद्यालय की पहल

 
fast food stall training

उदयपुर 4 जुलाई 2023। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान एवं अभिलाषा विद्यालय के तत्वावधान में यहां से अध्ययन कर निकले हुए 16 बच्चों को खानपान के क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु 20 दिवसीय निःशुल्क फ़ास्ट फ़ूड स्टाल उद्यमी का प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ सोमवार को विद्यालय परिसर में हुआ। 

शुभारंभ अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान से संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित, सेडा की संरक्षक श्रीमती रेणु सिंह, मानद कोषाध्यक्ष तेजेंद्र मारवाह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतिया हाजी मौजूद रहे। 

अभिलाषा विद्यालय सेडा द्वारा संचालित मूकबधिर बच्चों की निःशुल्क शिक्षा में कार्यरत एक संस्था है, जिसने आरसेटी के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की यह पहल की है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बच्चों को आम प्रचलित फ़ास्ट फ़ूड व्यंजनों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बनाना, प्रेजेंट करना एवं सफल उद्यमी बनाने के लिए आवश्यक उद्यमिता की जानकारी दी जाएगी। फ़ास्ट फ़ूड की ट्रेनिंग सतीश जयपुरिया देंगे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को यूनिफार्म एवं स्टेशनरी किट प्रदान किये गए। इस अवसर पर आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान से शरद माथुर, पीयूष नायर एवं चन्दन सिंह की भागीदारी रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal