शहीद दिवस पर महात्मा गाँधी को दी श्रद्धांजलि


शहीद दिवस पर महात्मा गाँधी को दी श्रद्धांजलि 

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
 
mahatma gandhi

उदयपुर 30 जनवरी 2025। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर शहर एवं ज़िले के विभिन्न संगठनों और संस्थानों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । 

कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गुरूवार को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस पर अवसर कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धाजंलि सभा हुई। कलक्ट्रेट परिसर के मध्य स्थित उद्यान में सभी अधिकारी-कर्मचारी एकत्र हुए। जिला कलक्टर के निर्देशन मेंएडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सभी शहीदों को नमन किया। कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन वैष्णवजन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे..... सहित अन्य भजनों और रामधुन का गायन किया। इसके पश्चात दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। संचालन डॉ देवीलाल गर्ग ने किया।

जिले भर में हुए आयोजन

शहीद दिवस के अवसर पर जिले भर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम हुए। सभी उपखण्ड व तहसील मुख्यालयों, विद्यालयों में महात्मा गांधी को नमन किया। रामधुन व बापू के प्रिय भजनों का गायन व श्रवण किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

कुष्ठ निवारण की शपथ, जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने सभी कार्मिकों को उदयपुर जिले को स्पर्श कुष्ठ रोग मुक्त कराने तथा कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किए जाने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण अभियान जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ रागिनी ने कुष्ठ रोग निवारण गतिविधियों की जानकारी दी।

आबकारी भवन सभागार में मौन कार्यक्रम

शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आबकारी भवन उदयपुर के सभागार में गुरूवार को प्रातः 11 बजे दो मिनट के मौन का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्री प्रदीप सिंह सांगावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, मुख्य लेखाधिकारी गणेशीलाल जाट, विभिन्न अनुभागों के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान ने दी गांधीजी को श्रद्धांजलि

राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने गांधीजी के आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। गांधीजी ने गरीब की गाय बकरी की उपयोगिता को दृष्टिगत करते हुए बकरी पालन से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. पदमा मील ने कहा कि गांधीजी सारा जीवन सादगी एवं उच्च विचार से परिपूर्ण रहा, उनके द्वारा दी गई नैतिकता एवं अहिंसा की शिक्षा का महत्व पूरा विश्व आज भी मानता है। डॉ. ओमप्रकाश साहू एवं पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखें।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस 

आज 'शहीद दिवस' पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या ने महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश में जो माहौल बना हुआ है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। और इस नकारात्मक माहौल को महात्मा गांधी जी के जीवन मूल्य और उनके सिद्धांतों पर अमल करके आगे लेकर चलने पर ही खत्म किया जा सकता है। आज देश को एक बार फिर गांधीवादी सोच के प्रचार-प्रसार की बेहद आवश्यकता है, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो गांधी जी की सोच का देश की युवा पीढ़ी में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। जिससे देश में पुनः सकारात्मक वातावरण बनेगा और देश पुनः प्रगति की ओर अग्रसर होगा। आज हमें गांधीजी के जीवन-मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर उन पर अमल करने की आवश्यकता है। हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भी पूरे विश्व में गांधीजी को और उनकी सोच को पूजा जाता है। आज हम सब मिलकर प्रण करे कि हम सभी गांधी जी के आदर्शों पर चलकर देश में पुनः सकारात्मक और माहौल बनाएंगे। 

SHaheed Diwas

गोष्ठी में पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल जैन, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, देहात जिला कांग्रेस महासचिव लक्ष्मी नारायण मेघवाल, डॉ महेश त्रिपाठी, भूपेंद्र चौहान, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, देहात कांग्रेस सचिव रतन लाल पूर्बिया, दिनेश औदिच्य, गोपाल सरपटा, युवा कांग्रेस के अरमान जैन, डॉ लीला शंकर मेघवाल,महिला कांग्रेस की शांता प्रिंस, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, महेंद्र डामोर, लक्ष्मी लाल लोहार, सुरेश तराठी सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने खेलगांव स्थित प्रत्यूष भवन में बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए गांधी जी के विचारों और आदर्शों को नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों एवं शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात रामधुन एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का सामूहिक गान किया गया, जिसके बाद उपस्थित सभी जनों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू को स्मरण किया।

shaheed diwas

अपने संबोधन में पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था। उन्होंने बिना किसी हथियार के ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक अहिंसक आंदोलन खड़ा किया और भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाई। गांधी जी का दृढ़ विश्वास था कि अहिंसा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसके माध्यम से दुनिया की किसी भी समस्या का समाधान संभव है। उनके विचार न केवल भारत के लिए, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायक हैं। गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत की आत्मा हैं, जो हर भारतीय के हृदय में जीवित हैं।

इस अवसर पर सुभाष चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, उमेश शर्मा, चतरू देवासी, अशोक राव, आशा जाट, महेंद्र पाल, केहरा राम, शालिनी, किस्तुरा राम, हरदीप सिंह, सुमन, विक्रम सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे और सभी ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व शहीद दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि गांधी जी देश में स्वराज्य के साथ रामराज्य के भी प्रबल पक्षधर थे। वे इन दोनों को अन्योन्याश्रित मानते थे और उनके मन मस्तिष्क में इन दोनों की तस्वीरें बिल्कुल साफ थी। ‘‘ मेरे सपनों का भारत ’’ में उन्होंने लिखा था कि भारत मूल रूप में कर्मभूमि है , भोगभूमि नहीं, और कर्मभूमि को लेकर मेरा सबसे बड़ा स्वप्न है रामराज्य की स्थापना। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन ही समाज के लिए एक आदर्श है। गांधीजी दुनिया के ऐसे राजनेता है जिन्हे लोग नेता से बढ़कर संत के रूप में याद करते है। गांधीजी के सिद्धांतों ने विश्व को सत्य और अहिंसा का आधुनिक दर्शन दिया। मार्टिन लूथर किंग जूनियर से लेकर बराक ओबामा तक उन्हें आदर्श मानते थे। भारत ही नहीं पूरे विश्व में न केवल उनके विचारों की व्यापक स्वीकार्यता है बल्कि उनके सिद्धांतों को प्रासंगिक मानकर उन पर चलने का प्रयास भी किया जा रहा है। 

ऐश्वर्या महाविद्यालय

ऐश्वर्या महाविद्यालय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक, टाउन हॉल, उदयपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन गांधी जी की अमिट विरासत और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की याद दिलाने के लिए आयोजित किया गया था। महाविद्यालय ने इस अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया। छात्रों और शिक्षकों ने शौर्य दीर्घा संग्रहालय का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने भारत के नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की गौरवगाथा को जाना। संग्रहालय की यात्रा ने गांधी जी के आंदोलन और व्यापक स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक संदर्भ में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal