उदयपुर 10 फरवरी, 2025। आगामी 12 फरवरी 2025 को प्रातः 9.30 बजे यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के साठवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वर्ष के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले उद्यमियों ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड - 2025’’ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
यूसीसीआई के मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने बताया कि मुख्य अतिथि डी.सी.एम. श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक अजय श्रीराम हैं, जो समारोह के दौरान उदयपुर सम्भाग के उद्यमियों के साथ अपने औद्योगिक एवं व्यावसायिक अनुभव साझा करेंगे। इनके अलावा दक्षिण राजस्थान के आठ जिलों - उदयपुर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ, भीलवाडा, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, सिरोही में स्थापित उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के उद्यमी एवं व्यवसायी भी यूसीसीआई के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन मनीष गोधा ने बताया कि जूरी पेनल के सदस्य राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, आईआईएम के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रबन्ध निदेशक श्रीराम बाला सुब्रमण्यम, बीजीजेसी कन्सल्टिंग के फाउंडर सलिल भण्डारी, आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेसिडेन्ट प्रितेन बांगरीवाला एवं सेवा मन्दिर के सीईओ रौनक शाह की यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2025 के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यूसीसीआई के अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने बताया कि रोजगार सृजन, सामाजिक उत्तरायित्व, महिला कार्मिकों को संरक्षण देने, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में योगदान देने आदि विभिन्न मानकों के आधार पर उद्यमियों को प्रदान किये जाने वाले ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड-2025’’ हेतु स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा ऑडिट के उपरान्त शाॅर्ट लिस्ट की गई अवार्डी कम्पनियों की उत्पादन इकाई अथवा सेवा क्षेत्र की यूसीसीआई के सदस्यों की टीम द्वारा विजिट की गई।
शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा बुधवार 12 फरवरी, 2025 को अवार्ड्स समारोह के दौरान की जायेगी। श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित उद्यमियों को यूसीसीआई के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal