उदयपुर 9 सितंबर 2024। कला, साहित्य और शिल्प-वैशिष्ट्य की धरा लेक सिटी उदयपुर में युवा स्केचर्स के समूह की हर रविवार की स्केच मीट का रविवार को शतक पूरा हुआ। इस मौके पर कश्ती फाउंडेशन की ओर से गीत-संगीत के साथ स्केच हेरिटेज वॉक का आयोजन करते हुए युवा स्केचर्स की इस उपलब्धि पर अभिनंदन किया गया।
गीत संगीत के बीच शब्दों और स्केच्स में उकेरी हेरिटेज
शहर के युवा कलाकारों के समूह ‘अर्बन स्केचर्स’ द्वारा ख्यातनाम स्केच आर्टिस्ट व वास्तुविद सुनील लड्ढा के नेतृत्व में एक सौ सप्ताह की सृजन यात्रा पूरी होने पर रविवार को इस हेरिटेज वॉक में सम्मिलित दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को हेरिटेज वॉक एक्सपर्ट चिन्मय दीक्षित ने घंटाघर से लगाकर सिटी पैलेस तक आने वाली प्रमुख हेरिटेज बिल्डिंग के बारे में जानकारी दी और प्राचीनतम शिल्प वैशिष्ट्य के बारे में बताया।
इस हेरिटेज वाॅक में अर्थ बेंड लाइव के गिटार आर्टिस्ट निर्भय सिंह भाटी और सिंगर सर्वेश पंवार ने भी मनोहारी प्रस्तुतियां देकर कलाकारों के साथ-साथ शहरवासियों का भी दिल जीता। इस अवसर पर कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि सर्दी, गर्मी, वर्षा की परवाह किए बगैर स्केचिंग करने का लेकसिटी के युवा कलाकारों का जज्बा सराहनीय है, हर कला में निखार के लिए इसी प्रकार के समय और समर्पित प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में वर्ल्ड क्लास हेरिटेज के सौंदर्य कोे देश-दुनिया तक पहुंचाने के साथ अपनी विरासत के प्रति गौरव की भी अनुभूति होती है।
स्केचर्स का किया अभिनंदन
हेरिटेज वाॅक के समापन पर कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया और सौ सप्ताहों की सृजन यात्रा तय करने की बधाई दी। इस दौरान स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि अगले सप्ताह 101 की स्केच मीट के तहत सूचना केन्द्र में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में बांसवाड़ा जिले के ठीकरिया गांव से पहुचें नन्हें स्केचर 12 वर्षीय अर्जुन को भी अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर गोगुंदा की मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रेरणा नौसालिया, सनातनी साहित्यकार कपिल पालीवाल, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, सोशल मीडिया एक्सपर्ट संदीप राठौड़, ऋतु चांदवानी, वरिष्ठ चित्रकार अनुराग मेहता, डाॅ.चित्रसेन, राहुल माली, सुरेश पालीवाल, तूलिका देवपुरा, समृद्धि शर्मा, सूर्यभानसिंह सहित बड़ी संख्या में स्केच आर्टिस्ट मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal