बर्ड रेस के साथ उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का हुआ आगाज


बर्ड रेस के साथ उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का हुआ आगाज

पक्षी विशेषज्ञों के 5 दलों ने विभिन्न जलाशयों पर देखी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां

 
migratory birds

उदयपुर 11 जनवरी 2024। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का आगाज उदयपुर बर्ड रेस के साथ हुआ। इसमें पक्षी विशेषज्ञों के 5 दलों को मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन, आर.के.सिंह, व रेस प्रायोजक वण्डर सीमेंट के प्रवीण मिश्रा एवं जाहिद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

पक्षी विशेषज्ञों के दल ने मेनार वेटलेण्ड कॉम्प्लेक्स, वल्लभनगर, चावण्ड, पीलादर आदि जलाशयों में स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों को रिकार्ड दी गई लोग-बुक में संधारित किया। ई-बर्ड पर दर्ज प्रविष्टियों के आधार पर पक्षी विशेषज्ञों रजत भार्गव, मनोज कुलश्रेष्ठ एवं राजपाल सिंह के निर्णायक मण्डल द्वारा सबसे अधिक पक्षी रिकॉर्ड करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जांएगा। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

बर्ड रेस कार्यक्रम में उप वन संरक्षक अरुण कुमार डी, सेवानिवृत वन अधिकारी सुहेल मजबूर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तनु एवं अरुण सोनी, पक्षी विशेषज्ञ विनय दवे आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में प्रकृति प्रेमियों के लिए नेचर फोटोग्राफी वर्कशाप का आयोजन वन विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। वर्कशाप में विद्यार्थियों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित थे। केनन एवं निकॉन कंपनी के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को नेचर फोटोग्राफी के गुर सिखाए। कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन, डीएफओ सुगनाराम जाट व अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।

फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह कल 

मुख्य वन संरक्षक जैन ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 12 जनवरी सुबह 9 बजे लेक पिछोला स्थित गोल्डन पार्क में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी होगे वहीं विशिष्ट अतिथि सासंद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह आदि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 पक्षी छोड़कर किया जाएगा। अतिथियों व गणमान्यजनों सहित 1500 विद्यार्थियों को बर्ड वॉचिंग करवाई जाएगी। साथ ही तितली के जीवन चक्र, वन उत्पाद आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस अवसर पर दोपहर 2.15 बजे सूचना केन्द्र में भी वन विभाग की ओर से फोटो प्रदर्शनी, पक्षियों पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा। अपराह्न 3 से 6 बजे तक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में नेचर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम पक्षीविदों के साथ उनकी रचनाओं व अपनी पक्षी दर्शन यात्रा पर चर्चा की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal