उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन


उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

 
Udaipur bird festival

उदयपुर 20 जनवरी 2025। तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन समारोह रविवार को जनजाति क्षेत्रीस विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मूर्थी व मुख्य वन संरक्षक सुनिल छिद्री व ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर रहे। कार्यक्रम में बर्ड फेस्टिवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बर्ड रेसक्यू एवं कन्जर्वेशन का कार्य करने वाले पक्षी प्रेमियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निभाएं। विधायक फूलसिंह मीणा ने ऐसे आयोजन की महत्ता तथा इससे विधार्थियों के जुड़ाव को भविष्य में वन एवं पक्षी सरंक्षण के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया। 

प्रदीप सुखवाल द्वारा पक्षियों से संबधित शोर्ट फिल्म दिखाई गयी। प्रारंभ में उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने गत तीन दिवस में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस वर्ष विद्यार्थियों विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी अत्यंत उत्साह वर्धक रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ख्यातनाम पर्यावरणविद डॉ.सतीश शर्मा ने वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण के सबंध में रोचक जानकारी दी। अंत में डब्लूडब्लूएफ इंडिया के अरुण सोनी ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में अन्य वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।

बर्ड फेस्टिवल के समापन के अवसर पर ख्यातिप्राप्त पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप जोशी एवं भारती शर्मा के द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मेनार के शौर्य एवं पर्यावरण संरक्षण को दिखाते हुए वहां की समृद्ध पारिस्थितिकी को खूबसूरती से फिल्मांकित किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में  बताया गया कि ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब जो कि यहां प्रजनन करने लगा है, पहले यह माना जाता था कि सुदूर ठंडे प्रदेशों में ही प्रजनन करता है। फिल्म के माध्यम से ग्रेट क्रेस्टेड ग्रेब के लाइफ साइकिल को दिखाने का प्रयास किया गया। जिसमें घोंसला बनाने, मेटिंग करने और अंडों को सेते हुए एवं बच्चों को पीठ पर बिठाकर खिलाते हुए ,सिखाते हुए दृश्य सभी को बहुत पसंद आए। साथ ही इस डॉक्यूमेंट्री में पक्षियों की आदतों को भी दिखाया गया जो कि काफी इनफॉर्मेटिव है।

गोगुंदा पैंथर प्रकरण पर उत्कृष्ट कवरेज के लिए लोढ़ा सम्मानित

समापन समारोह में गोगुंदा क्षेत्र में पैंथर प्रकरण पर उत्कृष्ट कवरेज करने को लेकर गोपाल लोढ़ा को कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में लोढा द्वारा किये प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal