उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 11वें संस्करण का आगाज 17 जनवरी से


उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 11वें संस्करण का आगाज 17 जनवरी से

पिछोला झील सीसारमा रोड़ स्थित कालका माता नर्सरी में गोल्डन पार्क में आगाज किया जाएगा

 
bird village menar

उदयपुर 16 जनवरी 2025 । उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2025 का आगाज शुक्रवार 17 जनवरी को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में पिछोला झील सीसारमा रोड़ स्थित कालका माता नर्सरी में गोल्डन पार्क में किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर शहर विधायक ताराचन्द जैन करेगें। विशिष्ट अतिथि, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुनीता मिश्रा, व जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, होगें। उद्घाटन समारोह में देश के जाने माने पक्षी विशेषज्ञ असद रहमानी, आनन्दों बनर्जी,, सीईओ डब्लूडब्लूएफ रवि सिंह, बीएनएचएस के रजत भार्गव एवं अन्य गणमान्य पर्यावरणविद् भाग लेगें। 

इस मौके पर सीनियर एवं जूनियर ग्रुप के छात्रों के लिए पेन्टिग एवं क्वीज् प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण प्रेमी  स्वयंसेवी सस्थाओं के सदस्य, सेना के जवान, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को पक्षी विशेषज्ञों के द्वारा पिछोला झील एवं उसके आस पास के क्षेत्र में बर्ड वाचिंग करायी जाएगी। 

दोपहर 2 बजे सूचना केन्द्र में पक्षियों से संबंधित फोटोग्राफी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का अवलोकन आमजन एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल आयोजन ओटीएस कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। जिसमें पक्षी विशेषज्ञों एवं पर्यावरण से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा भाग लेने वाले समस्त आमजन को पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी से लाभान्वित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पद्मश्री श्याम सुन्दर पालीवाल, असद रहमानी, आनन्दों बनर्जी द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal