उदयपुर 4 जनवरी 2025 । उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2025 में आयोजित होने वाले बर्ड रेस एवं जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों की पहचान (बर्ड वाचिंग) करने हेतु पंजीकरण कराने बाबत् प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2025 में 11वाँ संस्करण का आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2025 से 19 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन में पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, संरक्षण करने एवं स्थानों की पहचान जहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते है, को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमियों, बर्डर, स्वंयसेवी संस्थानों, विद्यार्थियों, सेना के अधिकारी/जवान, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों को पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु दिनांक 16.01.2025 को बर्ड रेस कार्यक्रम व दिनांक 18.01.2025 को जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियोन की पहचान (बर्ड वाचिंग) करने हेतु इच्छुक पक्षी प्रेमीगण अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.udaipurbirdfestival.com वेबसाईट पर (बर्ड रेस का 500/- एवं जलाशयों पर बर्डिंग का 100/-) का कन्फर्मेशन चार्ज देकर व ऑफ़ईन रजिस्ट्रेशन कार्यालय उप वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर बड़ी रोड़, सोलर आब्जर्वेटरी के पास आकर जमा कर सकते है।
ऑफ़लाईन जमा हेतु इस कार्यालय के भैरूसिंह कुम्पावत के मोबाईल नम्बर 7665612146 पर सम्पर्क कर सकते है। पंजीकरण का कार्य दिनांक 14.01.2025 तक पूर्ण करें। किसी भी तकनीकी जानकारी के लिए क्षैत्रीय वन अधिकारी पर्यटन गजेन्द्र सिंह के मोबाईल नम्बर 7427819189 पर सम्पर्क कर सकते है। समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मय कार्यस्थल के www.udaipurbirdfestival.com वेबसाईट पर देखी जा सकती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal