geetanjali-udaipurtimes

फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो का आयोजन 24 दिसंबर से

ज़िला कलेक्टर ने ली बैठक, बेहतरीन आयोजन हेतु दिए निर्देश
 
 | 

उदयपुर 24 नवंबर 2025। विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर की पाल पर हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले फ्लावर शो (पुष्प प्रदर्शनी) के आयोजन की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। इस संबंध में सोमवार को ज़िला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट निवास पर बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान चर्चा करते हुए ज़िला कलेक्टर ने कहा कि लेक सिटी की साख के अनुरूप यहां आने वाले पर्यटकों और आमजन को बेहतर से बेहतर अनुभव मिले इसके लिए फ्लावर शो में उचित व्यवस्थाएं तथा विविधताओं से भरे फ्लावर्स तथा उनकी समुचित संख्या सुनिश्चित की जाए। इस हेतु CSR के तहत भी सहयोग लिया जा सकता है तथा आवश्यकता अनुसार शहर के प्रतिष्ठित होटल्स समूह को भी पुष्प प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु साथ जोड़ा जा सकता है।

कलेक्टर मेहता ने कहा कि आगामी शीतकालीन अवकाश तथा पर्यटकों के सीजन को देखते हुए यह आयोजन 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित होना चाहिए, इसमें अधिक से अधिक जीवन काल वाले पौधे शामिल किए जाएं तथा उनकी सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध किए जाएं। 

बैठक में UDA आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न अधिकारी तथा विविध संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

#Fatehsagar #UdaipurEvents #UdaipurNews #FlowerShow2025 #PushpPradarshani #LakeCityUdaipur #RajasthanTourism #UdaipurDiaries #VisitUdaipur #WinterTourism