इतिहास और लक्ज़री का संगम: उदयपुर में शुरू हुई फेरारी रैली


इतिहास और लक्ज़री का संगम: उदयपुर में शुरू हुई फेरारी रैली

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने उदयपुर में 21 फेरारी कारों की भव्य रैली का किया उद्घाटन
 
Luxury On Wheels Ferrari rally

उदयपुर, 11 अक्टूबर 2025। सिटी पैलेस उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के पुत्र हरितराज सिंह मेवाड़, पुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ और प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ ने फेरारी कारों के दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। फ्लैग ऑफ सेरेमनी में निवृत्ति कुमारी मेवाड़ और आमंत्रित मेहमानों ने अपनी उपस्थ्तिि दी।  

Ferrari rally

फेरारी का यह आयोजन उदयपुर की खास खूबसूरती और शांत वातावरण को ध्यान में रख उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में करने का निर्णय लिया गया। मेहमानों ने बताया कि उदयपुर का प्राचीन राजवंश और यहां के इतिहास से हम सभी बहुत प्रभावित हैं, इस पर मेवाड़ राजपरिवार के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

फेरारी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 21 कारें सम्मिलित हुई, जिन्हें देखने को सिटी पैलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों ने रुचि दिखाई और फोटो लिये। फेरारी कारों की यह रैली शहर के कई खास मार्गों से होकर गुजरी, जहां कार प्रेमियों को इन लक्जरी कारों को देखने का अवसर मिला। फेरारी की यह रैली राजस्थान भ्रमण के बाद देश के कई प्रमुख शहर-नगर का भी भ्रमण करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal