उदयपुर 4 जून 2025 । वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान एवं विश्व पर्याकरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह उदयपुरवासियों ने पर्यावरण के दौड़ लगाई। अवसर था जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में फतहसागर की पाल पर आयोजित रन फॉर इन्वायरमेंट का। उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीजे कुलदीप शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आगाज हुआ। मैराथन में शामिल युवाओं, बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संचय का संदेश दिया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के मौके पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ होना है। इसी के तहत बुधवार को वातावरण निर्माण एवं जनजागरूकता के लिए फतहसागर की पाल पर रन फॉर इन्वायरमेंट मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन को लेकर अलसुबह ही बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन फतहसागर की पाल स्थित मोती मगरी मुख्य द्वार के सामने एकत्र हुए।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीजे एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, समाजसेवी गजपालसिंह बतौर अतिथि पहुंचे। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव शैरूराम यादव, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी व अजय चित्तौड़ा ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर तथा गमला भेंट कर स्वागत किया।
सांसद डॉ रावत ने जल और पर्यावरण का महत्व बताते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी सहित अतिथियों ने मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसके पश्चात् अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में सबसे आगे स्केटिंग करते हुए बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं प्रशिक्षक नीरज बत्रा के नेतृत्व में लैंक्रोज टीम भी मैराथन में शामिल हुई। मैराथन मोती मगरी से प्रारंभ होकर देवाली छोर पहुंची।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन मनोज जैन, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण अतुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal