स्वर्णकार समाज सामूहिक एवं तुलसी विवाह 23 जनवरी को

वर वधू को सवा लाख रुपए तक के उपहार
 | 

उदयपुर 20 जनवरी 2026। क्षत्रिय मेढ स्वर्णकार समाज संस्था उदयपुर संभाग द्वारा 23 जनवरी बसंत पंचमी पर धाकड़ वाटिका बेदला उदयपुर मे स्वर्णकार समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह एवम तुलसी विवाह आयोजन किया जा रहा है।  

संभाग महासचिव विष्णु शंकर वेवार व संस्थापक सदस्या सीमा मलेंडिया ने बताया की समारोह मे 21 जोड़ों का पंजीकरण हुआ है। जिनसे किसी प्रकार का शुल्क नही ले रहे है और विवाह संस्कार मे सोमवार को समाज की तीन सो से ज्यादा महिलाओ द्वारा मंगल गीतों के साथ माता जी पूजन किया गया। 

समाज मन्दिर जगदीश मार्ग से महिलाए एवं समाज जन एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ गुलाब बाग स्थित शीतला माता जी मन्दिर गए वहा माता जी पूजन किया इसके पश्चात समाज कार्यालय पर हल्दी का आयोजन रखा गया। 

संभाग कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा ने बताया कि समिति द्वारा प्रति जोड़े को उपहार सामग्री मे डबल बेड पलंग, अलमारी, कूलर, कुर्सियां टेबल, मेट्रेस बिस्तर, वर वधू के वेश एवं सूट, मिक्सर, सिलाई मशीन, छत पंखा, स्टील बर्तन एवं अन्य उपयोगी सामग्री सहित लगभग सवा लाख रुपए की सामग्री समिति द्वारा एवं समाज जनो द्वारा व्यक्तिगत रूप से विभिन्न सामग्री उपहार के रूप मे दी जा रही है। 

23 जनवरी पाणिग्रहण संस्कार मे उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेम चन्द बैरवा के साथ ही चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री गौतम दक, विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीना, उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत सहित विभिन्न राजनैतिक दलों प्रतिनिधि व स्वर्णकार समाज के आई. ए. एस, आई.पी.एस. अधिकारी व भामाशाह अतिथि के रूप मे रहेंगे। आयोजन को लेकर उदयपुर महासचिव किशन सोनी ने समस्त समाज जन इस समारोह मे सपरिवार सम्मिलित होने का आहवान किया।