उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम 29 जून को


उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम 29 जून को 

तैयारियाँ जोरों पर

 
Udaipur Tax Bar Association

27 जून 2025। उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के 75 वें स्थापना वर्ष पर प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम रविवार 29 जून को चित्रकूटनगर स्थित टेक्स बार भवन में भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर बार अध्यक्ष सीए गौतम सुकलेचा के नेतृत्व में टेक्स बार भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित हुए। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे।

सुकलेचा ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधि का विस्तारपूर्वक जायजा लिया गया। वृक्षारोपण एवं पौधारोपण हेतु स्थल का चयन कर गड्ढों की पूर्व तैयारी पूरी करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के स्वागत हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर सुधीर मेहता ने सभी के साथ गहनता के साथ विचार-विमर्श किया।

सचिव अंकुश जैन के साथ दिलीप बाबेल, पंकज जैन, शैलेश महेश्वरी, आनंद पगारिया, आशीष रत्नावत,सी.पी.बंसल एवं कल्पेश जैन सहित कई सक्रिय सदस्यों ने आयोजन स्थल की सफाई एवं व्यवस्था सुनिश्चित की। कार्यक्रम स्थल पर टेंट व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकताओं पर भी विस्तार से चर्चा कर योजनाबद्ध निर्णय लिए गए।

टेक्स् बार अध्यक्ष सुकलेचा ने बताया कि कार्यक्रम में 25 एवं 50 वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने वाले वरिष्ठ सदस्यों के सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाने हेतु मोटिवेशनल स्पीच के लिए विभिन्न विचारों एवं वक्ताओं के सुझावों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने हेतु टीम द्वारा सामूहिक सहयोग एवं समर्पण का भाव सराहनीय रहा। आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने हेतु सभी सदस्यगण प्रतिबद्ध हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal