लोक संगीत, बॉलीवुड बीट्स और वैश्विक लय के साथ वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आग़ाज़


लोक संगीत, बॉलीवुड बीट्स और वैश्विक लय के साथ वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आग़ाज़

पहले दिन सारंगी ऑर्केस्ट्रा, अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड तिविजा, पॉप जोड़ी सुकृति-प्रकृति कक्कड़ और ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट गनहोरे जैसे बेहतरीन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

 
Udaipur World Music Festival 2025 in photos

उदयपुर, फ़रवरी 7: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आगाज उदयपुर के गांधी ग्राउंड में देश विदेश की जाने माने संगीत कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। भारतीय लोकगीत, बॉलीवुड धुनों और वैश्विक लय के साथ तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग और सहर द्वारा परिकल्पित इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है। कार्यक्रम में विश्व स्तरीय संगीत और दर्शकों को संस्कृतियों के बीच संगीत की यात्रा का वहां मौजूद हर संगीत प्रेमी ने प्रस्तुतियों के साथ सुर और ताल मिलाकर आनंद लिया।

Udaipur World Music Festival 2025 Fatehsagar

शाम की शुरुआत यार मोहम्मद लंगा और उनके सारंगी ऑर्केस्ट्रा के साथ हुई जिसमें राजस्थान की लोक परंपराओं और सारंगी की मधुर स्वरों से रूबरू कराया। मंच पर उत्तरी अफ्रीकी स्वाद लाते हुए, अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड टिवीज़ा ने बर्बर और चाबी प्रभावों से प्रभावित ऊर्जावान लाइव परफोरमेंस दी। सोफियाने बेलाइड के नेतृत्व में, रॉक और रेगिस्तानी ब्लूज के मिश्रण ने दर्शकों को माघरेब की कहानी कहने की परंपराओं से परिचित कराया।

बॉलीवुड संगीत से जोड़ते हुए, कनिका कपूर और मशहूर पॉप जोड़ी सुकृति और प्रकृति कक्कड़ ने फिल्मी और समकालीन पॉप संगीत के अपने विशिष्ट मिश्रण के साथ दर्शकों़ को बांधे रखा, जिससे सर्द रात में भी लोगों में जोश भर दिया। शाम का मुख्य आकर्षण ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे का इलेक्ट्रिफाइंग अफ्रोपॉप की प्रस्तुति थी। उनकी प्रभावशाली मंच उपस्थिति, डायनेमिक डांस मूव्ज़ और स्फुर्ति से भरपूर लय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण पर संगीत प्रेमियों के कदम थिरक उठें।

Udaipur World Music Festival 2025 Fatehsagar

फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर सहर के संस्थापक-निदेशक, संजीव भार्गव ने कहा कि पहले दिन वास्तव में उस सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया गया, जिसके लिए हम इस फेस्टिवल के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं। इसमें तिविजा, डोबेटग्नाहोरे और राजस्थान के मूल सारंगी ऑर्केस्ट्रा जैसे वैश्विक और भारतीय प्रभावों का सहज मिश्रण दिखाया गया। एक मंच पर विभिन्न संगीत जगत को एक साथ लाना यही बात हमारे फेस्टिवल को अद्वितीय बनाती है।

शुभारंभ के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, संगीत और संस्कृति में विविध दृष्टिकोण को सुंदर लय में एकजुट करने की अनूठी क्षमता है। वैश्विक संगीत को राजस्थानी लोक संगीत के साथ जोड़ने के साथ ही यह पहले से ही स्पष्ट है कि हिन्दुस्तान जिंक और वेदांता युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और मंच का अवसर प्रदान कर संगीत, कला और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। यह सहयोग जिंक सिटी - उदयपुर को रचनात्मकता और संगीत के जोश के साथ वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी में बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें यह देखकर बहुत गर्व है कि यह पहल एक प्रमुख वैश्विक संगीत कार्यक्रम के रूप में विकसित हो रही है, जिसमें विभिन्न देशों की प्रतिभाएं एक साथ आ रही हैं और उदयपुर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

Udaipur World Music Festival 2025 Fatehsagar

शानदार शुरुआत के साथ, फेस्टिवल के दूसरे दिन तीनों स्थानों पर प्रस्तुतियां होगी। वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल उदयपुर में तीन स्थानों पर आयोजित होगा। मांजी का घाट पर 8से 9 फरवरी,सुबह 8से 10 बजे, सिटी पैलेस और जग मंदिर के नजारों के साथ शांत प्रदर्शन होंगे, फतेह सागर पाल पर 8से 9फरवरी, दोपहर3से 5 बजे रोमांटिक धुनों के साथ विश्व संगीत का आनंद लिया जा सकेगा, गांधी ग्राउंड पर 7से 9 फरवरी, शाम 6से 10बजे ऊर्जावान प्रस्तुतियां होगी।

दूसरे और तीसरे दिन भी देश विदेश के जाने माने संगीत कलाकार अविस्मरणीय प्रस्तुति देंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags