उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से 9 फरवरी तक


उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से 9 फरवरी तक

15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड करेंगे धमाकेदार प्रस्तुतियां

 
Udaipur World Music Festival

उदयपुर 29 जनवरी 2025 । बहुप्रतीक्षित उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव का सातवां संस्करण 7 से 9 फरवरी  तक आयोजित होगा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, सहर व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव की थीम “सारंगी जैसे भूले-बिसरे संगीत वाद्ययंत्रों और राजस्थान की परंपराओं का संरक्षण और प्रचार“ रखी गई है। यह आयोजन सभी के लिए निःशुल्क रहेगा, जो इसे हर वर्ग के लिए एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव बनाता है।

इस महोत्सव में 15 से अधिक देशों के 22 अंतरराष्ट्रीय बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आइलैंड जैसे देश शामिल हैं। इनमें से कई कलाकार भारत में पहली बार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही भारतीय संगीत जगत की मशहूर हस्तियां शान, कर्ष काले, कनिका कपूर और फ़रीदकोट जैसे कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह महोत्सव न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होने वाला है।

उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव को उदयपुर के तीन प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत 8 और 9 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक मांझी का घाट पर शांतिपूर्ण ध्यान सत्रों से होगी। सिटी पैलेस, जग मंदिर और हेरिटेज होटलों के मनमोहक दृश्य इन सत्रों को सूर्योदय के समय खास बना देंगे। इसके बाद दोपहर के सत्र फतेह सागर पाल पर आयोजित होंगे, जो 8 और 9 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेंगे। यहां दर्शक झील के किनारे बैठकर रोमांटिक संगीत का आनंद ले सकेंगे। शाम के कार्यक्रमों का समापन गांधी ग्राउंड में होगा, जहां तीनों दिन शाम 6 से 10 बजे तक सितारों के नीचे हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए जाएंगे।

सहर के संस्थापक संजीव भार्गव ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल संगीत की विविधता का एक अनूठा उत्सव है। यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कलाकारों को मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सकें और यादगार अनुभव दे सकें। यह महोत्सव संगीत की वह शक्ति दिखाता है, जो संस्कृतियों को जोड़ने और बाधाओं को दूर करने में सक्षम है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags