वैशाख संगीत उत्सव का भव्य आयोजन

वैशाख संगीत उत्सव का भव्य आयोजन

प्रतियोगिता में गिटार प्लेयर मेघा ने जीती स्पर्धा

 
vaishakhi sangeet

उदयपुर । गुलाब बाग आर.एम.वी.रोड स्थित अर्बुदा कला मन्दिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को वैशाख संगीत उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन साहित्य और संस्कृति प्रेमी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और श्रीमती भावना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। 

प्रतियोगिता में गिटार की छात्रा मेघा अग्रवाल प्रथम रही और संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने विजेता की शुल्क में छूट प्रदान की घोषणा की। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार मीत शर्मा को दिया गया।

इन्होंने दी मनोहारी प्रस्तुतियां

प्रतियोगिता में दिविशा अग्रवाल ने हैप्पी बर्थडे धुन, हिताक्ष शांडिल्य ने लिटिल स्टार धुन, मानस व्यास ने कभी राम बन के श्याम बन के, आरव पारिख ने ऑर्गन पर मीठे रस से, लवेश वैष्णव ने तबले पर ताल कहरवा, सृष्टि मलिक ने राग यमन, तन्मय पाल ने सारे जहां से अच्छा वादन की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम की शुरूआत खनक जैन द्वारा प्रस्तुत बांसुरी पर गणपति वंदना से हुई सरस्वती वंदना की प्रस्तुति संस्थान की नन्ही छात्रा आराध्या वैष्णव ने दी। फ्यूजन नृत्य की प्रस्तुति ध्रुविका मोगरा ने दी। हरमेश जैन ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।  

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश शर्मा ने गुरू शिष्य की रोचक कहानी सुनाकर कर प्रेरणा भर दी। उन्होनें कहा कि संस्थान में इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से संगीत विद्यार्थियां का मनोबल बढ़ता है और वह भविष्य में मंजे हुए कलाकार बनेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश शर्मा को प्रतीक चिह्न स्वरूप श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई। श्रीमती भावना शर्मा को कृष्ण बलराम की तस्वीर प्रदान की गई। समारोह में अनुशासन पुरस्कार दिविशा अग्रवाल, नन्हें कलाकार आराध्या वैष्णव, स्वच्छता ध्रुविका मोगरा, वरिष्ठ नागरिक अम्बालाल साहु, सेवा प्रदाता मानस व्यास, को दिया गया। 

इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेन्द्र कुमार वर्मा, कार्डियोलॉजी विभाग के ओटी इंचार्ज अनिल जीनगर, अभिभावक अनेक श्रोता उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् एवं हिन्दी के व्याख्याता नारायण लाल आमेटा ने किया। धन्यवाद एवं आभार कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal