उदयपुर 5 सितंबर 2024। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के नूतन सभागार में ’’शिक्षक दिवस’’ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भगवती प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, पेसिफिक ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज, उदयपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये महाविद्यालय के वर्तमान व निवर्तमान कृषि वैज्ञानिकों के कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुये भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था में कृषि वैज्ञानिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ उमा शंकर शर्मा ने बताया कि वैदिक काल से ही भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था में कृषि की नवीनतम् प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है, जिसके कारण अन्न उत्पादन के क्षेत्र में भारत देश को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा ही आत्मनिर्भरता प्रदान की गई है तथा वर्तमान में कौशल विकास के पाठ्यक्रमों पर बल दिया।
शिक्षक समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर.बी. दुबे ने कृषि विकास पर बल देते हुये बताया कि इस सम्मान समारोह में पूर्व व वर्तमान निदेशकों अनुसन्धान, प्रसार शिक्षा, आवासीय निर्देशन, आयोजना एवं परिवेक्षण, अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को श्रीफल के साथ ओपर्णा ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया । समारोह के अन्त में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ रामहरि मीणा ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पधारे सभी कृषि शिक्षाविदों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ कपिल देव आमेटा, सह प्राध्यापक उद्यान विज्ञान ने किया।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का सादगीपूर्वक आयोजन
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिलिप सिंह ने बताया कि देश के सुसभ्य एवं संस्कारित बनाने के लिए अच्छे शिक्षकों का होना अतिआवश्यक है। वैश्वीकरण के दौर में तकनीकी विकास त्वरित गति से बढ़ा है, लेकिन छात्रों को रचनात्मक विकास की ओर भी बढ़ने पर ध्यान देना है।
इस अवसर पर प्रो एफ.एल.शर्मा ने बताया कि छात्रों को जो भी शिक्षा मिलती है उसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारें। छात्र नियमित रुप से कक्षाओं में भाग ले तथा अनुभवी शिक्षकों का लाभ उठावें। शिक्षक से प्रतिदिन आपकों कुछ न कुछ जरुर ज्ञान प्राप्त होगा। प्रो.टी.हुसैन ने अपने आर्शीवचन में छात्रों को समय के साथ चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर एन.एन.एस. अधिकारी डॉ.पी.एस.राव ने छात्रों को बताया कि यदि शिक्षक न होतो सात प्रकार की कलाओं जैसे संगीत कला, वास्तू कला, मूर्ति कला, चित्रकला, साहित्यकला तथा अभिनय और फिल्म कला का ज्ञान कौन देगा। सात हजार से अधिक भाषाओं का ज्ञान कौन देगा। एक करोड़ से ज्यादा डाक्टर तथा तीन करोड़ से ज्यादा इंजिनियर व छः करोड़ से ज्यादा उद्यमी कहाँ से आयेगें। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रेक्षा नागर ने किया तथा तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री नंदिनी डोरा व सुश्री माही सुथार ने सभी शिक्षकों व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। भूपाल नोबल्स कन्या इकाई में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिक्षक वर्ग के लिए गौरव का विषय है कि एक शिक्षक से वे राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे।आज बदलते समय के साथ शिक्षक के सामने कई चुनौतियां हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया और शिक्षक के अवदान को रेखांकित करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं व शिक्षकों के मध्य खेल प्रतियोगिता भी रखी गई। इससे पूर्व छात्रासंघ अधिष्ठाता डाॅ माधवी राठौड़, स्नातकोत्तर अध्ययन संकाय अधिष्ठाता डाॅ.प्रेम सिंह रावलोत, डाॅ.गरिमा बाबेल, सहअधिष्ठाता डाॅ.जे एस भाटी आदि के द्वारा डॉ राधाकृष्णन् की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण किया गया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. मोनिका राजावत व डाॅ. डिम्पल राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर समस्त शिक्षकों को पौधा प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फातिमा आलमशाह व खुशी कुंवर झाला ने किया। बी एन फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ वाई एस सारंगदेवोत ने बताया की में भी फार्म डी के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया और सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इसी तरह के कार्यक्रम विधि, शिक्षा, खेल, बीएनआईपीएस, बीएन पब्लिक स्कूल और स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में भी आयोजित किये गये। विश्वविद्यालय चैयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेजिडेंट डाॅ महेन्द्र सिंह आगरिया, विद्या प्रचारिणी सभा प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड, विश्वविद्यालय कुल सचिव डाॅ.निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस भावपूर्ण मनाया
भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने ने बताया कि इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विविध रंगारंग कार्यक्रम विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुए। शिक्षक दिवस को रोचक एवं विशिष्ट बनाने के लिए एक नवाचार किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय में सेवारत शिक्षकों के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। वर्षों पश्चात अपने गुरु का दर्शन लाभ प्राप्त कर शिक्षक भावविव्हल हो गये। तथा प्रत्येक शिक्षक ने मंच के सामने बनी रंगोली पर एक दिया प्रज्वलित कर संस्थान एवं ज्ञान का प्रकाश चारों और फैलाने का संदेश दिया।आयोजन में विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए एवं अपने गुरुओं को कार्ड, श्रीफल, उपरणा ओढाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम धान मंडी स्कूल में सभी शिक्षकों का सम्मान किया। इस विशेष आयोजन में शर्मा ने शिक्षकों को तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर, और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंकज कुमार शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रिचा रूपल व्यास ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रचलित कर पुष्पांजलि अर्पित कि गयी।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर शर्मा ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करने वाले प्रमुख स्तंभ होते हैं, जो हमें ज्ञान की रोशनी से प्रकाशित करते हैं और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों की ओर इशारा करते हुए शिक्षकों से उनके मूल्यों और विचारधारा को शिक्षा में आत्मसात करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए शर्मा ने उन्हें समाज के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्राचार्य रिचा रूपल व्यास, प्रमोद चौधरी, जगदीश जाट, वंदना चौधरी, योगिता वाधवानी, नीता लालवानी, डॉ. कमलेश सुथार, किरण दुर्गावत, सुरेश कालानी, मूमल टॉक खुशबू मीणा, नीता माथुर, सलीम छिपा, टीना भाटी, सुनीता जैन सहित सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर ओम आगाल, पारस नागोरी, डॉ. संदीप गर्ग, एनके शर्मा, राजवीर मेघवाल मौजूद थे।
मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस कार्यक्रम
गुरुवार को मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सुश्रुत सभागार में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य एवं शिक्षक महानुभावों द्वारा भगवान धन्वन्तरि एवं डॉ . सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विष्णु कुमार मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत पीजी के छात्र - छात्राओं द्वारा सभी शिक्षक महानुभावों का तिलक , उपरणा, उपहार एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। प्राचार्य महोदय डॉ. महेश दीक्षित ने अपने उद्बोधन में शिक्षा-शिक्षक-शिक्षार्थी के आपसी तालमेल को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया ।
कार्यकम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं पीजी, बीएएमएस, बीएनवाईएस एवं बीएससी में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन डॉ . अदिति सोनी एवं डॉ . ललित देवडा ने किया। अन्त में कार्यकम के संयोजक प्रोफेसर विष्णु कुमार मित्तल एवं डॉ . ओम प्रकाश सुथार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय ने गोगुंदा तहसील के काछबा गांव के चारागाह कार्मिकों के साथ मनाया शिक्षक दिवस
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय उदयपुर सेवा केंद्र की संचालिका बीके रीटा, गोगुंदा सेवा केंद्र बीके रश्मि, बीके रुही, बीके नैना, बीके धनराज ने गोगुंदा तहसील के काछबा गांव के चारागाह कार्मिकों के साथ शिक्षक दिवस मनाया। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि ब्रह्माकुमारी बहने सभी को ईश्वरीय ज्ञान से सुख शांतिमय जीवन जीने की कला सिखाने के उद्देश्य से गांव गांव जाकर सभी का ईश्वर से मिलन करती है इसी कड़ी मे आज यह ज्ञान - शिक्षा दिवस (शिक्षक दिवस) मनाया गया जिसके अन्तर्गत गुरु उद्बोधन के साथ सभी को चारागाह भूमि पर आंवला, इमली , जामुन, अमरुद आदि के 25- 25 पौध रोपण हेतु दिये गये। सरपंच अम्बालाल गमेती ने विश्वास दिलाया कि ये सभी कार्मिक इन पौधों की देखरेख अपने बच्चों की तरह करेंगे और निकट भविष्य मे चारागाह भूमि पर ये वन श्रैत्र बन जायेगा जिसकी छाया व अतिरिक्त उपज का लाभ सभी को मिलेगा।
जनजातिय क्षेत्र के 15 शिक्षकों का हुआ सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे झाड़ोल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, गुरुजनों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोदाना में आयोजित इस कार्यक्रम में इसमें विभिन्न विद्यालयों के 15 शिक्षकों लक्ष्मण लोलावत,सत्यनारायण सुथार,प्रभुलाल मेघवाल,बबीता खथुरिया,किरण मेघवाल,महावीर जैन,नीना गुगलानी,नरेश पूर्बिया,गुणवेन्द्रसिंह झाला,तरूण झाला,नरेश कोडिया,पवन जोशी,गोपीलाल लूर,मनीष जोशी,राजेन्द्र को शॉल, उपरना, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रोटरी मेवाड़ सर्विस ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश पगारिया ने बच्चों से ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाई करते हुए देश को समृद्ध बनाने के लिए आह्वान किया। इस कार्यक्रम की प्रेरणा रोटरी मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष आशीष हरकावत ने दी और छोटे बच्चों के लिए चप्पल जूते भी भेंट किए। अंत में क्लब सचिव सुनीत ओर्डिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और स्कूल में क्षमता अनुसार और भी कार्य संपादित करने का क्लब ने बीड़ा उठाया। कार्यक्रम का संयोजन दीपिका शर्मा में किया।
इनरव्हील क्लब उदयपुर ने शिक्षक दिवस पर किया 9 शिक्षकों का सम्मान
इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रतिभाशाली शिक्षकों का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने सभी टीचर्स और इनरव्हील मेंबर्स का स्वागत किया। उन्होंने कहा गुरु और गोविंद दोनों में गुरु ही अधिक महत्वपूर्ण है। इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि अध्यापक हमारे देश का भविष्य का निर्माण करते हैं और उनका सम्मान हम अपना और देश के बच्चों का सम्मान करते हैं क्योंकि गुरु ही विद्यार्थियों का सच्चा मार्गदर्शन है।
कार्यक्रम संयोजक और इनरव्हील उपाध्यक्ष रेखा जैन ने बताया कि विद्या निकेतन, अशोक नगर में आयोजित समारोह में 9 शिक्षकों का तिलक,ऊपरना, सर्टिफिकेट और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर बेला जैन ,निधि जैन, रीना सोजतिया,सुनंदा जैन ,बबिता जैन ,अंजु महेश्वरी ,निशा अग्रवाल,विजया सरूपरिया उपस्थित थे।
रोटरी क्लब उदयपुर ने ग्रामीण विद्यालय के 29 शिक्षकों को सम्मानित,विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरीत
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कैलाशपुरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुरी में ग्रामीण विद्यालय के 29 शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर इस विद्यालय के 250 बच्चों सहित दो अनरू विद्यालयों महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मूणवास के बच्चों को इस अवसर पर स्टेशनरी, कॉपी, पेन्सिल, स्कूल बैग,रजिस्टर, ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किये। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, वीरेन्द्र सिरोया, दीपक मेहता,सतीश जैन, गजेन्द्र जोधावत व तेजसिंह मोदी मौजूद थे।
ऐश्वर्या कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान
ऐश्वर्या कॉलेज में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान के साथ हुई। छात्रा रक्षिता जैन ने अपने संभाषण में कहा की शिक्षक वो हैं जो अज्ञानता के अंधकार में ज्ञान की ज्योत जलाते हैं, जो हमें सही राह दिखाते हैं और जीवन के मूल्यों से परिचित कराते हैं। उनकी प्रेरणा से ही हम अपने सपनों को पंख लगा पाते हैं। छात्र भार्गव वैष्णव द्वारा गुरु वदंना प्रस्तुत की गई। छात्रा सेजल गायरी एवं अदिति साहू द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ ऋतु पालीवाल ने बताया कि गुरु की महानता को शब्दों में नहीं बाँधा जा सकता, गुरु वो दीपक हैं जो जलते रहते हैं, ताकि हम रोशन हों। उनके ज्ञान और आदर्शों से ही हम अपने सपनों को साकार कर पाते हैं।
डॉ राशि माथुर, प्राचार्या ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान एवं डॉ निधि व्यास, प्राचार्या ऐश्वर्या मैनेजमेंट एंड आईटी ने शिक्षक दिवस का महत्त्व बताते हुए बताया कि शिक्षक दिवस का इतिहास 1962 से शुरू होता है, जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् देश के राष्ट्रपति बने थे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई क्योंकि वे एक शिक्षक थे और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ गजाराम सिरवी ने बताया की विद्यार्थी जीवन वह समय है, जब आप अपने भविष्य की नींव रखते हैं। इस दौरान कड़ी मेहनत, अनुशासन, और धैर्य सफलता की कुंजी होते हैं। कार्यक्रम का संचालन छात्रा संचालन प्रियांशी व्यास एवं मानसी पेमावत एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र गोयल द्वारा दिया गया।
एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस दिवस
उदयपुर एनएसयूआई द्वारा देवेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिक्षक ही हमें भविष्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उज्जवल भविष्य का सबसे बड़ा आधार शिक्षक होता है। शिक्षकों के सम्मान के इस कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह राठौड़,समीर मेघवाल,विक्रम भादू आदि कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सेन्ट एन्थोनिज में शिक्षक दिवस मनाया गया
स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस के मोके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि षिक्षक दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगा रंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें नृत्य, कविता, ग्रुप डांस आदि प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्राचार्य विलियम डिसुजा द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार व मिठाई वितरित की गई।
महेश सेवा संस्थान ने मनाया शिक्षक दिवस
महेश सेवा संस्थान की ओर से संस्थान भवन में गुरुवार को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी द्वारका प्रसाद सोमानी, प्रमोद छापरवाल एवं गोपाल काबरा ने समाज के 21 वरिष्ठ शिक्षकों को श्रीफल प्रदान कर एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी ने बताया कि महेश सेवा संस्थान द्वारा संचालित महेश पब्लिक स्कूल में वर्तमान में 225 छात्र अध्यनरत हैं एवं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर महेश पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समाज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जे.के. छापरवाल ने सभी शिक्षकों की नि:शुल्क चिकित्सा जांच की। कार्यक्रम का संचालन मंजू गांधी एवं छवि भदादा ने किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य, संस्थान के संरक्षक सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे एवं सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal