अखंड राष्ट्रभाव के संकल्प के साथ विजय सार्द्ध चतुः शती समारोह का शुभारंभ


अखंड राष्ट्रभाव के संकल्प के साथ विजय सार्द्ध चतुः शती समारोह का शुभारंभ

खेड़ा देवी के चरणों में समर्पित हुआ राष्ट्र चेतना यज्ञ

 
pratapt gaurav kendra

उदयपुर 18 जून 2025 । ऐतिहासिक हल्दीघाटी विजय दिवस के 450वें वर्ष में प्रवेश का शुभारम्भ रिमझिम वर्षा की साक्षी में शौर्य और सेवा के भाव से हुआ।

प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ के तत्वावधान में बुधवार से शुरू हुए हल्दीघाटी विजय सार्द्ध चतुः शती समारोह के तहत हल्दीघाटी की धरा पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करने के बाद खेड़ा देवी मंदिर में माता जी के समक्ष राष्ट्र चेतना यज्ञ से जन-जन में राष्ट्र स्वाभिमान के जागरण का संकल्प लिया गया।

अरावली की उपत्यकाओं से घिरे राष्ट्रीय स्मारक पर बरसते मेघों ने मानो इतिहास में वर्णित युद्ध दिवस पर हुई बारिश का भी स्मरण करा दिया। हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत व अन्य गणमान्य जनों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्र चेतना यज्ञ का आयोजन लगातार हो रही वर्षा के कारण हल्दीघाटी के खेड़ा मंदिर में स्थान्तरित किया गया।

प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि यज्ञ में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत पत्नी रजनी पी. रावत सहित शामिल हुए। कुल सात यजमान जोड़े यज्ञ में बैठे। इनमें महेन्द्र सिंह चुण्डावत - मंजू कंवर, दिनेश चन्द्र रेगर - कुसुम रेगर, उदयलाल लोहार - रोड़ी बाई, शम्भूलाल गमेती - लाली बाई, दीपक शर्मा - डॉ पुष्पा शर्मा व राजीव दुबे - अनुराधा दुबे शामिल थे। मुख्य पंडित नरेश श्रीमाली के निर्देशन में पं. योगेश श्रीमाली व पं. उत्तम श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया। राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा और जनसेवा भावना के लिए आहुतियां समर्पित की गईं।

कार्यक्रम संयोजक सीए महावीर चपलोत ने बताया कि इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष एमएम टांक, महामंत्री पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वरिष्ठ पुराविद डॉ. धर्मवीर शर्मा सहित विभिन्न समाजों के गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

दिव्यांग सेवा बनी कार्यक्रम की आत्मा

इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और ट्राईसाइकिलें प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने दिव्यांगों को यह उपकरण सौंपे। राजसमंद के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल के सहयोग से यह अभिनव पहल हुई। सेमा गांव निवासी मूक-बधिर दिव्यांग मांगीलाल को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। बलीचा गांव के दिव्यांग डालू गमेती को भी ट्राईसाइकिल सौंपी गई।
 
ईसवाल से लोसिंग तक सड़क मरम्मत के दिए निर्देश

कार्यक्रम में उदयपुर से हल्दीघाटी जाते समय सांसद रावत ने ईसवाल से लोसिंग तक की क्षतिग्रस्त सड़क को देखा। उन्होंने मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर त्वरित मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और उक्त 8 किलोमीटर लम्बे मार्ग को मेघा हाईवे में शामिल करने की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग हल्दीघाटी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी है, इसे जल्द ही बेहतर किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal