दृष्टिबाधित छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम कर लूई ब्रेल जयंती समारोह मनाया


दृष्टिबाधित छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम कर लूई ब्रेल जयंती समारोह मनाया

समीधा संस्थान उदयपुर एवं राउमावि प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय द्वारा समारोह आयोजित

 
lui brail

उद‌यपुर 4 जनवरी 2025। दृष्टिबाधित समुदाय को जीवन रेखा देने वाले तथा ब्रेल लिपि के आविष्कारक महान वैज्ञानिक लुई ब्रेल की 216वीं जयंती के उपलक्ष में समीधा संस्थान उदयपुर एवं राउमावि प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रभावी उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया।  

समारोह में मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक मेनेजर किशनलाल, अति विशिष्ट अतिथि आभा शर्मा, समीधा संस्थान के संस्थापक डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान, राहडा फाण्डेशन के संस्थापक अर्चना सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ किया।प्रारंभ में सामूहिक सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई। 

प्रज्ञाचक्षु विद्यालय में आयोजित लुई ब्रेल जयंती कार्यक्रम में  दृष्टिबाधित छात्रों में भरत, मुकेश जाट, इश्वर मीणा ने भजन व गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद दृष्टिबाधित छात्र देवेंद्र मीणा का RAS मुख्य परीक्षा मे उत्तीर्ण होने पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुधार व सुझावों का विनिमय हुआ। कार्यक्रम में लालचन्द रावत, प्रशान्त शर्मा, अली असगर बोहरा,जयश्री, मनीषा लोढ़ा ने संबोधित किया।

विशिष्ट अतिथि आभा शर्मा ने लुई ब्रेल सीखने का महत्त्व बताते हुए लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला, समारोह का संचालन प्रधानाचार्य प्रमिला पगारिया ने किया।  कार्यक्रम में प्रदीप रवानी, अशोक मालवीय, दीपक शर्मा, कुंतल जोशी, गौरव नागर,,यशवंत मंडावरा, एडवोकेट अक्षय मेहता, एडवोकेट उदय सिंह बाघेला, एडवोकेट सूर्य प्रकाश बरांडा आदि मौजूद रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal