लोक कला मंडल में खूब जमा नाटक वारिस शाह का मंचन


लोक कला मंडल में खूब जमा नाटक वारिस शाह का मंचन

24 से 28 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह
 
drama waris shah

उदयपुर 24 फरवरी 2024। भारतीय लोक कला मण्डल में 20वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। दिनांक 24 से 28 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के प्रथम दिन वारिस शाह द्वारा लिखित नाटक हीर वारीस शाह कि भव्य प्रस्तुति हुई।

नाट्य प्रस्तुति से पूर्व भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड़ एवं निदेशक डाॅ. लईक हुसैन द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने पद्मश्री देवीलाल सामर की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी भारतीय लोक कला मण्डल एवं दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘20 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें ‘‘रंग केवल धालीवाल’’ के अन्तर्गत प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक एवं अभिनेता केवल धालीवाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘हीर वारिस शाह’’ कि अद्भुत प्रस्तुति हुई। जिसमें वारिस शाह लिखित हीर वारिस का  मंचन हुआ। इस नाटक में प्रसिद्ध प्रेम कहानी हीर और रांझा को प्रस्तुत किया गया। इस कहानी में जहाँ एक और प्रेम के विभिन्न रंग प्रस्तुत किये गऐ तो साथ ही प्रेम के बिछोह में तड़पते प्रेमियों कि वेदना एवं उनकी असहज मृत्यु को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को बुल्ले शाह के जीवन पर आधारित शाहिद नदीम द्वारा लिखित नाटक  ‘‘बुल्ला’’  का मंचन होगा।

इस नाटक में मुख्य किरदारों में केदों -गुरतेजमान, हीर- दीपिका, रांझा- साजन कोहीनूर, मौलवी-विशु शर्मा, हीर की माँ- डोली सड्डल एवं अन्य गुरदीत पाल, हरप्रीत सिंह, इमेन्युअल सिंह, अंकिता हर्षिता, लक्ष्मी, कुशाग्र मंजोत, जोनपाल, परमेन्द्र आदि ने किया है।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एवं राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड, उदयपुर के सहयोग से हो रहे है।

डाॅ. हुसैन ने बताया कि 20 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सायं 07.15 बजे से हो रहा है जिसमें कला प्रेमी, नाट्य प्रेमी एवं आमजन का प्रवेश निःशुल्क है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal