उदयपुर, 2 अक्टूबर । वन्य जीव मण्डल उदयपुर, डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इंडिया, ग्रीन पीपल सोसायटी उदयपुर एवं डिपार्टमेंट ऑफ ज्यूलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में 69वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में हुआ।
उप वन संरक्षक, वन्यजीव ने बताया की वन्यजीव सप्ताह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सज्जनगढ जैविक उद्यान एवं बर्ड पार्क गुलाबबाग में निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गयी है। जिसमें कोई भी विद्यालय भाग ले सकता है। वन्यजीव सप्ताह के प्रथम दिन 7 विभिन्न विद्यालयों एवं 2 महाविद्यालयों के कुल 373 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में भ्रमण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन व विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आईएफएस ग्रीन पीपल सोसाइटी के चेयरमैन राहुल भटनागर थे। वन्यजीव सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया। मुख्य अतिथि जैन ने वन्यजीवों का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए वन्यजीवों के संरक्षण की बात कही।
डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इण्डिया उदयपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की 69 वें वन्यजीव सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत
कार्यक्रम में अधिकारी व विशेषज्ञों में शैतान सिंह देवडा सहित विशेषज्ञ यादवेन्द्र सिंह, सुहेल मजबूर, प्रताप सिंह चुण्डावत, ईस्माईल अली दुर्गा, पुष्पा खमेसरा, शफीक अहमद, गणेषीलाल गोठवाल, विनोद कुमार तंवर, डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इंडिया की वालंटियर टीम एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने किया। मंच संचालन डॉ. विजय कोली ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal