नारी को उनके क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्य सेवा के लिए किया सम्मानित


नारी को उनके क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्य सेवा के लिए किया सम्मानित

छात्राओं को अपनी उम्र के हिसाब से निर्धारित करनी चाहिए प्राथमिकता- आईएएस शिल्पा सिंह

 
sangam university

संगम विश्वविद्यालय, आईक्यूएसी सेल द्वारा यूजी/पीजी छात्राओं के लिए "क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम" आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली का समर्थन प्राप्त है। 

आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो प्रीति मेहता ने बताया की सत्र का उद्देश्य छात्राओं में 21वीं सदी के कौशल का विकास करना है जिसमें महत्वपूर्ण सोच, रचनात्मकता, सहयोग, संचार, सूचना साक्षरता, मीडिया साक्षरता, तकनीकी साक्षरता, नेतृत्व, पहल, उत्पादकता, सामाजिक, लचीलापन शामिल है।यह कार्यशाला छात्राओं को नौकरी/रोजगार में प्रवेश के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। 

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संगम विश्वविद्यालय, तेजस्विनी सेल द्वारा नारी शक्ति सम्मान, महिला सशक्तिकरण और समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध नारी हस्तियों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित नारियों में जिला परिषद भीलवाड़ा की सीईओ आईएएस शिल्पा सिंह, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, राष्ट्रीय संघटन मंत्री,अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संघटन श्रीमति ममता मोदानी, स्थाई लोक अदालत न्यायिक सदस्य  डा सुमन त्रिवेदी, गायनिक सोसायटी भीलवाड़ा की प्रेजिडेंट डॉ संगीता काबरा, पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन श्रीमति मंजू पोखरना, ट्रैफिक इंचार्ज, भीलवाड़ा, मेघना त्रिपाठी, डायरेक्टर मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड श्रीमती पल्लवी लड्ढा, हमीरगढ़ समाजसेविका यशोदा मंडोवरा को मेवाड़ी पगड़ी, उपरना,मोमेंटो एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

एनसीडब्ल्यू द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो प्रीति मेहता ने बताई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस शिल्पा सिंह, विशेष अतिथि एनएचएआई डायरेक्टर नई दिल्ली श्रीमति प्रतिमा गुप्ता, ममता मोदानी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने अपने विचार रखे ।

तकनीकी सेशन में प्रो करुणेश सक्सेना ने टाइम एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर,प्रो डा सीमा मालिक,डीन पीजी, एमएलएसयू उदयपुर ने पर्सनल कैपेसिटी बिल्डिंग थ्रू जेंडर सेंसटाइजेशन एंड एंपावरमेंट विषय पर, डॉ कीर्ति झा,असिस्टेंट प्रोफेसर ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल विषय पर, डा अनुराग शर्मा हेड टीएनपी ने प्रोफेशनल करियर स्किल विषय पर,पलक मोदानी एवं अदिति तुलछिया ने डिजिटल लिटरेसी एंड इफेक्टिव यूज ऑफ़ सोशल मीडिया विषय पर छात्राओं को उद्बोधन दिया। 

आईएएस शिल्पा सिंह ने बताया की छात्राओं को अपनी उम्र के हिसाब से अपनी प्रायोरिटी निर्धारित करनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन डा सीमा काबरा,नेहा सबरवाल ने किया। अन्त में समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। पीआरओ डा राजकुमार जैन ने बताया की विश्वविद्यालय अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नारी शक्ति सम्मान देने में अत्यंत ही गर्व महसूस कर रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal