एमबी अस्पताल में वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाया गया


एमबी अस्पताल में वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाया गया 

सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
 
world rememberence day

उदयपुर 18 नवंबर 2024। महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रविवार को वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा कुछ गतिविधियों का आयोजन किया गया।

चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ़ आदि को उनके योगदान के लिए पुष्प देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की गई।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को फल प्रदान कर उनके लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ भविष्य में उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूकता एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई।

किसी सड़क दुर्घटना में उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति में विशेष योगदान देने वाले एम्बुलेंस के ड्राइवरों से भी वार्ता की गई उन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। इन ड्राइवरों की के साथ चर्चा करते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के कार्य में महत्वपूर्ण घटक होने का एहसास करवाते हुए उन्हें भविष्य में और भी अधिक संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के संबंध में संदेश दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal