विश्व वन्यजीव दिवस पर बाघदड़ा कन्ज़र्वेशन रिज़र्व में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम


विश्व वन्यजीव दिवस पर बाघदड़ा कन्ज़र्वेशन रिज़र्व में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक एवं कन्ज़र्वेशन टॉक का आयोजन
 
bagdara

उदयपुर 4 मार्च 2024। उप वन संरक्षक, वन्यजीव उदयपुर देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की वन विभाग, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 3 मार्च 2024 को विश्व वन्यजीव दिवस पर बाघदड़ा कन्ज़र्वेशन रिज़र्व में इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक एवं कन्ज़र्वेशन टॉक का आयोजन हुआ।  

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 6 वर्ष से 74 वर्ष तक के लगभग 80 उदयपुर वासियों द्धारा भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति उदयपुर संभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव, एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्थी ने बताया की वाइल्डलाइफ डे सिर्फ एक ही दिन न मानकर वर्ष भर इसके संरक्षण के लिए काम करना और पूरे शहर की जनसहभागिता का होना बहुत आवश्यक है तभी हम इसके संरक्षण को मूल अस्तित्व दे पाएंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक एवम ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया की इको ट्रेल एक बहुत अच्छा माध्यम है जिससे की सभी को जानकारी मिलने के साथ साथ शहरवासियों मे वन्य जीवों एवम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आई है और दिन प्रति दिन इसमें भाग लेने वाले लोगो की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है।

तिवारी ने बताया की बाघदड़ा कन्ज़र्वेशन रिज़र्व मे उपस्थित तेंदुआ, मगरमच्छ, जंगली सूअर, जंगली बिल्ली, क्रेस्टेड सेरपेंट ईगल, क्रेस्टेड हॉक ईगल, सिरकिर मलकोहा, पेंटेड स्टार्क, रेड मुनिया, कॉमन रोसफिंच, येलो फूटेड ग्रीन पीजन, वाइट केप्ड बंटिंग, कार्मोरेंट सहित करीब 40 प्रकार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे मे जानकारी पक्षी विशेषज्ञ शरद अग्रवाल एवम लगभग 20 से अधिक वनस्पतियों की जानकारी हितेश श्रीमाल द्वारा उपलब्ध कराई गई। 

इको ट्रेल के दौरान 08  मगरमच्छ एकसाथ देख सभी प्रतिभागी रोमांचित हुए। इको ट्रेल में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पूछे गए क्विज के विजेता अजय गर्ग, विकास राज बोलिया एवम श्रृष्टि हेमनानी रहे, जिन्हे मोमेंटो देकर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव द्वारा सम्मानित किया गया। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जयवर्धन सिंह एवम गजेंद्र, वनपाल सुरेश चौबीसा मय स्टॉफ उपस्थित रहे और बाघदड़ा कंजर्वेशन रिजर्व के बारे मे सभी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal