MLSU में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन


MLSU में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

15 से 17 मई तक आयोजित हुआ योग शिविर

 
MLSU yoga shivir

उदयपुर 17 मई 2023 । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रबंध अध्ययन संकाय, यूनिवर्सिटी योग सेंटर एवं क्रीडम क्लब के द्वारा 15-17 मई तक आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। 

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के चैयरमैन सी आर देवासी ने 21 जून को होने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग को प्रोत्साहित करने एवं विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए इस शिविर की पहल की।

योग केंद्र के समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में विश्वविद्यालय योग केंद्र से योग प्रशिक्षक प्रज्ञा सांखला, छात्र मिथुन, साक्षी, धवल ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया। साथ ही योगाचार्य दीपक जोशी ने शरीर, प्राण और मन पर चर्चा करते हुए विभिन्न ध्यान करवाए। शिविर के को ऑर्डिनेटर महेंद्र रहे।

क्रीडम क्लब के हेड खुश दवे ने बताया की शिविर में प्रबंध संकाय डॉयरेक्टर एवं चेयरमैन प्रोफ़ेसर मीरा माथुर, कोर्स डायरेक्टर प्रोफ़ेसर हनुमान प्रसाद, डॉ नेहा, डॉ पूजा, डॉ रानू, डॉ सोनू, डॉ ज्योति, डॉ प्रीति, डॉ स्वाति एवं अन्य स्टाफ के साथ 40 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रोफेसर मीरा माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आने वाले समय में योग का महत्व बताते हुए ऐसे और योग शिविर आयोजित करने की बात कही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal