खेलगांव तरणताल तथा फतहसागर के किनारे हुआ योग का अभ्यास


खेलगांव तरणताल तथा फतहसागर के किनारे हुआ योग का अभ्यास

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

 
yoga practice

उदयपुर, 19 जून 2025। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाया जाएगा। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड में होगा। इसके अलावा शहर में 14 अन्य स्थलों पर भी प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। वहीं ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी योगाभ्यास होगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की है। योग दिवस को सफल बनाने हेतु जन-जागरूकता के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के प्रशासनिक नोडल अधिकारी एडीएम सिटी वारसिंह ने बताया कि 21 जून को गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पुलिस जवान, शिक्षकगण, खिलाड़ी, एनएसएस-स्काउट गाइड स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में आमजन भाग लेंगे। विभागीय नोडल अधिकारी उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ राजीव भट्ट ने बताया कि योग दिवस पर गांधी ग्राउण्ड सहित 14 स्थलों पर 62 प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा।

खेलगांव तरणताल में हुआ एक्वा योग का अभ्यास

सहायक नोडल अधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग दिवस को लेकर चल रहे योग सप्ताह के तहत प्रतिदिन अलग-अलग स्थलों पर योग पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में ’खेलगाँव परिसर में जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल के सान्निध्य में ‘एक्वा योग’’ का आयोजन किया गया। इसमें जल में योगाभ्यास कराते हुए विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार एक्वा योग शरीर के जोड़ों पर कम दबाव डालता है और यह मोटापा, तनाव जैसी समस्याओं में लाभकारी सिद्ध होता है। साथ ही शरीर में लघुता आती है। शरीर का सम्पूर्ण व्यायाम एवं शरीर में नई स्फूर्ति पैदा होती है। एक्वा योग न केवल एक शारीरिक अभ्यास है, बल्कि यह मन और शरीर के बीच गहरे तालमेल को विकसित करने का माध्यम भी है, और इसलिए यह आधुनिक जीवनशैली में एक प्रभावी और रोचक योग पद्धति बन कर उभर रहा है।

इसके अलावा सुबह फतहसागर झील के किनारे सामान्य योग प्रोटोकॉल का ’सामूहिक पूर्वाभ्यास’ किया  गया। इसमें जिला प्रशासन, आयुष विभाग, भारतीय योगिनी संघ, पतंजलि योग समिति एवं अन्य स्वयं सेवी संगठन के साथ, एन सी सी के लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली, सार्जेंट जय वीर सिंह, विक्रम सिंह एवं एन सी सी के छात्र द्वारा योग किया गया। बड़ी संख्या में आम नागरिकों, विद्यार्थियों तथा योग प्रेमियों ने भी भाग लिया।

आयोजन समिति के अनुसार 20 जून को गांधी ग्राउंड में योग प्रोटोकॉल का अंतिम पूर्वाभ्यास’ आयोजित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal