उदयपुर 11 दिसंबर 2024। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदार में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मदार सरपंच लक्ष्मी बाई एवं वार्डपंच, विभिन्न ग्राम पंचायत के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संस्था प्रधान एवं शिक्षकगण आदि की उपस्थिति में हुआ।
अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी आशा मोगिया ने बताया प्रातः 8 बजे से विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए प्रतिभागियों का पंजीकरण पंजीयन समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात् विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता प्रभारियों के निर्देशन में अलग-अलग कक्षा-कक्षों एवं सभागार तथा विद्यालय परिसर के रविन्द्र मंच में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। युवा बोर्ड के निर्देशानुसार केवल प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागी जिला स्तर पर भागीदारी करेंगे।
प्रभारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में घोषित परिणामों में सामुहिक लोक नृत्य में प्रथम हिम्मतलाल एवं दल, द्वितीय भावना कुंवर एवं दल, तृतीय केसर गमेती एवं दल, एकल लोक नृत्य में प्रथम आकांक्षा प्रजापत, द्वितीय अनुष्का पुष्करणा एवं तृतीय राजेश गमेती, सामुहिक लोक गायन में प्रथम किरण एव दल, द्वितीय दीपिका एवं दल, तृतीय तुषार डांगी एव दल, एकल लोक गायन में प्रथम सूरज भील, द्वितीय डिम्पल प्रजापत एवं तृतीय नाथू सिंह, कहानी लेखन में प्रथम मीनल डांगी, द्वितीय निकुंज डांगी तृतीय रक्षित मांडलिया, भाषण प्रथम मनाली शर्मा, द्वितीय अजय गमेती, माण्डना प्रथम संध्या कुमारी, द्वितीय रूचिका डांगी, तृतीय ममता गमेती, कहानी लेखन में प्रथम उर्मिला गायरी, द्वितीय हर्षिता मोजावत तृतीय पायल गर्ग, चित्रकला में प्रथम दिनेश वागरिया, द्वितीय कशिश भाटी, तृतीय मानसी सेन, फड़ में प्रथम अर्जुन सिंह, द्वितीय महिपाल सिंह , रावण हत्था में प्रथम आयुष सुथार, कठपुतली में प्रथम अनुष्का पुष्करणा एव दल, हस्तकला में प्रथम अर्जुन मोगिया, द्वितीय पूर्वा नागदा, तृतीय रूचिका पटेल, टेक्स्टाईल में प्रथम उर्मिला वैष्णव, द्वितीय किरण प्रजापत, तृतीय अंजली डांगी, एग्रो प्रोडक्ट में प्रथम जतिन पुष्करणा रहे।
कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. सत्यनाराण सुथार द्वारा विजेता प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की गई तथा अक्षय पात्र फाउण्डेशन के प्रबन्धक पल्लव एवं एमडीएम वितरण प्रभारी अनुभव सेन एवं टीम की कार्यक्रम में सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह, पायल कुमावत, पूजा मेहता ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal