ब्लूमिंग थार प्रदर्शनी में छाई उदयपुर के ख्यात चित्रकारों की कृतियां


ब्लूमिंग थार प्रदर्शनी में छाई उदयपुर के ख्यात चित्रकारों की कृतियां

उदयपुर के प्रो. शैल चोयल, ललित शर्मा, सुरजीत चोयल, सीपी चौधरी, अब्बास बाटलीवाला और प्रो. सुशील निंबार्क के चित्र शामिल
 
blooming thar exhibition

उदयपुर। विशिष्ट शैली और तकनीकी कौशल से वैश्विक जगत में अलग पहचान बनाने वाले प्रदेश के चित्रकारों में उदयपुर के कलाकार भी शामिल हैं। ऐसे चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी ब्लूमिंग थार जयपुर में आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी में शामिल प्रदेश के ख्यातनाम कलाकारों में उदयपुर के 6 कलाकार भी शामिल हैं।

जयपुर सेंटर ऑफ  कल्चर एंड आर्ट की विश्वस्तरीय आर्ट गैलरी में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जवाहर कला केंद्र की निदेशक प्रियंका जोधावत ने किया। प्रदर्शनी 14 जून तक चलेगी। उदयपुर के प्रो. शैल चोयल, ललित शर्मा, सुरजीत चोयल, सीपी चौधरी, अब्बास बाटलीवाला और प्रो. सुशील निंबार्क के चित्रों को शामिल किया गया है।

चित्रों में यह खास

सुशील निंबार्क और सीपी चौधरी के तीन चित्र अमूर्त शैली में मिश्रित रंगों से बने हैं। निंबार्क के चित्र अमूर्त होते हुए भी अंतर्मन के रहस्य की खोज और चेतना इनमें शोधपरक परिलक्षित होती है। शैल चोयल, ललित शर्मा, अब्बास बाटलीवाला के चित्रों में परंपरा व आधुनिक पद्धति के मिश्रण से उत्पन्न नई शैली नजर आती है।

इनकी भी भागीदारी

जयपुर के ख्यात चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, शब्बीर काजी, विनय शर्मा, गौरी सोनी, मनीष शर्मा, अमिता राज गोयल, धर्मेंद्र राठौर, सुमित घीडिय़ाल, मीनू श्रीवास्तव, अशोक हजरा, राम जयसवाल, सुब्रतो मंडल, नाथूलाल वर्मा, प्रो. भवानी शंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, अशोक गौड़, सोहन जाखड़, मोनिका शारदा के चित्र भी शामिल है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal