उदयपुर, 24 मार्च 2025। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा पीएचडी चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय ”राजस्थान इन्टरनेशनल ट्रेड एक्सपो - राईटेक्स 2025 सम्पन्न हुआ। समापन समारोह यूसीसीआई प्रांगण में सायंकाल आयोजित किया गया।
अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने कहा कि यूसीसीआई द्वारा किया गया इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें आयोजकों के लिये कई चुनौतियां एवं अवसर प्राप्त हुए। पूर्वाध्यक्ष पी.एस. तलेसरा ने अपने सम्बोधन में यूसीसीआई द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए आगामी आयोजन नवम्बर, दिसम्बर अथवा जनवरी माह में रखे जाने का सुझाव दिया।
पूर्वाध्यक्ष महेन्द्र टाया ने एक्सपो में वाजिब दाम पर उपलब्ध घरेलू उपयोग के उत्पादों की सराहना की। नक्षत्र तलेसरा ने एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों से आये विक्रताओं के उत्पादों की वेरायटी एवं क्वालिटी की प्रशंसा की। अंशुल मोगरा ने आगामी ट्रेड एक्सपो में स्थानीय इण्डस्ट्रीज के प्रोडक्ट्स को वरीयता दिये जाने का सुझाव दिया।
हसीना चक्कीवाला, प्रिया मोगरा, राकेश माहेश्वरी, के.पी. अग्रवाल, राकेश चौधरी, अरविन्द अग्रवाल, प्रशांत जैन, दिनेश राजपाल आदि सदस्यों ने ट्रेड एक्सपो के सम्बन्ध में अपना-अपना फीडबैक दिया।
समापन अवसर इण्डियन फैन्सिग मशीन, सोनाली बायोगैस, ओसवाल पम्प, कैमकोप्लास्ट, देव दर्शन, फेमस ऑफ़ गुजरात, रोसा एफएमसीजी काॅस्मैटिक्स, मिल्क एण्ड मिक्स, मैक्स प्रोटीन के प्रतिनिधियों को प्रोडक्ट इनोवेशन, मार्केटिंग, स्टाल डेकोरेशन, प्रेजेन्टेशन आदि केटेगरी में अवार्ड प्रदान कर सम्मनित किया गया।
अवार्ड विजेताओं ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए यूसीसीआई के पहले प्रयास की सराहना की तथा आगामी ट्रेड एक्सपो में और अधिक तैयारी के साथ आने का संकल्प व्यक्त किया। समापन समारोह का संचालन करते हुए मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने पीएचडी चेम्बर के अधिकारियों, सभी एक्जीबीटर्स एवं एक्सपो में पधारे विजिटर्स का आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal