Burger Lovers के लिए बेस्ट है उदयपुर का बर्गर सिंह


Burger Lovers के लिए बेस्ट है उदयपुर का बर्गर सिंह

मिलेगी बहुत-सी वैरायटी - कीमत सिर्फ 39/- रुपए 
 
Burger Singh Udaipur acclaimed for its marketing  by Anand Mahindra Best Burgers in Udaipur

उदयपुर में सफलतापूर्वक सेवा प्रदान करते हुए उदयपुर के बर्गर सिंह को एक साल हो गया है।

बर्गर  सिंह के नवीन बताते हैं, कि उदयपुर वासियों के प्यार और सपोर्ट से बर्गर सिंह ने पहले ही साल में सफल मुकाम हासिल किया है। बर्गर सिंह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, की उनके आउट्लेट पर विभिन्न प्रकार के बर्गर हैं, जिनकी कीमत मात्र रु 39/- से शुरू होती है।

उदयपुर के आउट्लेट के बारे में महेंद्र कंपनी के अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा जी ने भी X (ट्विटर) पर पोस्ट किया है, जो बर्गर सिंह के लिए एक अचीव्मन्ट है।


बर्गर सिंह ने अब एक नया कॉम्बो  लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत रु 99/- में आपको बर्गर + फ्राइस + पेप्सी मिल जाएगी।

बर्गर के अलावा, यहाँ पर मोमोज़, मुंबई का फेमस बटाटा वड़ा के अलावा और भी बहुत सारी चीजें उपलब्ध हैं।

बर्गर सिंह का आउट्लेट जन्मदिन एवं किटी पार्टी के लिए भी सजावट के साथ उपलब्ध है।

-------------------

DISCLAIMER
ADHERENCE TO GUIDELINES ON ONLINE ADVERTISING ISSUED BY ADVERTISING STANDARDS COUNCIL OF INDIA (ASCI)

This is a Sponsored Post published as provided and UdaipurTimes does not endorse any information provided in this post. This may involve an element of financial risk and may be addictive. Please act on your own accord.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal