उदयपुर 19 नवंबर 2024। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. सरस डेयरी द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे सीए सर्किल, सेक्टर-14 मे दूध का दूध-पानी का पानी कैंप आयोजित किया गया।
उदयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दृष्टि से आयोजित कैंप मे 225 दूध के सैंपल प्राप्त हुये, जिनकी उपभोक्ताओं के समक्ष जांच की गई, जिनमे अधिकांश सेम्पल निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये।
संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि बाजार मे उपलब्ध मिलावटी दूध एवं दुग्ध उत्पादों से उपभोक्ता बचने व उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक का सरस का ताजा, शुद्ध एवं पौष्टिक दूध ही उपयोग मे लेने की सलाह दी गई। साथ ही निर्धारित गुणवत्ता से नीचे का दूध एवं दुग्ध पदार्थ सेवन नही करने हेतु जागरूक किया गया।
दूध का सेम्पल टेस्ट कराने वाले सभी उपभोक्ताओं को दूध की जांच के लिये लैक्टोमीटर निशुल्क दिया गया, ताकि उपभोक्ता घर बैठे दूध की गुणवत्ता की जांच कर सके।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के शिवकुमार शर्मा, करण सिंह कटारिया एवं गणमान्य सदस्य तथा संघ के विपणन अधिकारी भरत श्रीमाली, विपणन स्टाफ एवं गुण नियंत्रण स्टाफ उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal