Jagannath Rath Yatra 2019
उदयपुर 4 जुलाई 2019, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा कल 4 जुलाई 2019 को जगदीश मंदिर, जगदीश चौक से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। यह रथ यात्रा जगदीश चौक मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, संतोषी माता मंदिर, तीज का चौक, धानमंडी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आरएमवी रोड, कलाजी गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चोहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मंदिर पर समाप्त हुई।
महाआरती से पूर्व प्रातः 10 बजे जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से भगवान जगन्नाथ नन्दीघोष रथ पर आरूढ़ होकर भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा का शुभारम्भ डॉ. प्रदीप कुमावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, तेजसिंह बांसी, भूपेन्द्रसिंह भाटी, शिवसिंह सोलंकी, दिनेश मकवाना, कमलेन्द्रसिंह पंवार सहित गणमान्य नागरिकों ने शंख चूड रस्सी खींचकर, झाडू से मार्जन कर किया।
रथ यात्रा जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 मंदिर प्रांगण से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर जड़ाव नर्सरी, सवीना चौराहा, फल सब्जी मण्डी, रेती स्टेण्ड, शिव मंदिर माछला मगरा, पटेल सर्कल, किशनपोल, रंगनिवास, भट्टियानी चौहटा, जगदीश चौक, संतोषी माता मंदिर, देहली गेट, बापू बाजार, जे.एम.बी. से कमलावाड़ी, उदियापोल से पुलिस लाईन रोड़, टेकरी मादड़ी रोड़, सेक्टर-6 होकर पुनः जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 पहुँची।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का विभिन्न समाजों, संगठनों, संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा, आरती कर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
लायंस क्लब उदयपुर एलीट द्वारा वर्ष2019-20 में सेवा कार्यों का आगाज आज शाम को भगवान जग्गनाथ जी की रथ यात्रा का स्वागत कर यात्रा में सम्मिलित लगभग 700 भक्तों को मिल्क रोज सेक्टर 7 किआ मोटर्स के सामने भव्यता से आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला, सचिव अशोक चौधरी, पंकज भारद्वाज, प्रकाश जी राठौर ,वंदना शुक्ला, रीता भारद्वाज, विपीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लखारा चौक व्यापार संघ ने जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए धर्मप्रेमियों के लिये 334 किलो सूजी के हलवे का वितरण किया गया। अध्यक्ष चेतन सोनी ने बताया कि इसके अलावा रथ पर दो क्विंटल गुलाब के पुष्पों की वर्षा की गई। आयोजन में संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल, सचिव राजेश खत्री, लव राज माहेश्वरी, मनोहर भोरावत, मुकेश वाधवानी, कालू प्रजापत, राजेश शर्मा, हरीश सोनी, पार्षद सरोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ने सहयोग किया।
सोसायटी के विजय आहुजा ने बताया कि धर्मोत्सव समिति के तत्वाधान में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का सिंधी युवाज सोसायटी द्वारा कैलाश कॉलोनी पर विशाल पुष्पमाला व पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस स्वागत मे सभी सिंधी समाज कि पंचायतो व सगंठन उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal