[Photos] दिवाली की रोशनी में नहाया शहर


[Photos] दिवाली की रोशनी में नहाया शहर

देर रात शहर में उत्सव का माहौल 

 
Diwali in Udaipur

उदयपुर 1 नवंबर 2024। देश का प्रमुख त्यौहार दीपों का पर्व दिवाली का त्यौहार कल 31 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया।  लोगो ने अपने अपने  घरो और दुकानों में लक्ष्मी पूजा की। 

diwali in udaipur

अमावस्या के अंधकार को दूर करने करने के लिए घरो में दीपक और बाज़ारो को रंग बिरंगी रोशनी की गयी। पूरी रात शहर में आतिशबाज़ी की गूँज सुनाई दी। 

diwali in udaipur

14 वर्ष का वनवास समाप्त कर और लंका विजय के पश्चात् भगवान श्री राम के आयोध्या लौटने के उपलक्ष में मनाया जाने वाला सदियों पुराना यह पर्व भारत का प्रमुख पर्व है।

diwali

diwali in udaipur

इस पर्व पर न सिर्फ श्री राम, सीता और लक्ष्मण की पूजा की जाती है। बल्कि मान्यताओं के अनुसार धन के देवी लक्ष्मी जी और प्रथम पूज्य गणेश जी की भी पूजा की जाती है।  
 

diwali in udaipur

diwali in udaipur

इस अवसर पर शहर के बापू बाजार, अस्थल मंदिर, जगदीश मंदिर, नेहरू बाजार, घंटाघर क्षेत्र के बाज़ारो में रोशनी निहारने लोग बाज़ारो में पहुंचे।

diwali in udaipur

लोगो ने  नगर निगम प्रांगण में चल रहे मेले में डॉलर, चकरी और झूलो का आनंद लिया।  

diwali in udaipur

बापू बाजार और अश्विनी बाजार व्यापार संघो द्वारा कई जगह स्टेज प्रोग्राम भी आयोजित किये गए जिसका लोगो ने भरपूर आनंद उठाया।      

diwali in udaipur

    

diwali in udaipur

diwali in udaipur

diwali in udaipur

 

diwali in udaipur

diwali in udaipur

diwali in udaipur

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags