भारत बंद का असर उदयपुर में भी देखा गया
सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनसूचित जाती जनजाति अधिनियम में किये गए बदलाव के विरोध में कई संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का असर उदयपुर शहर में भी देखने को मिला। उदयपुर में बंद के दौरान शांति बनी रही। शहर के दिल्ली गेट, चेतक सर्किल, हाथीपोल, सूरजपोल, उदियापोल, अश्विनी बाजार, बड़ा बाजार, कोर्ट चौराहा, घंटाघर समेत शहर के सभी मुख्य बाजार पूर्णतया बंद रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। शहर के सभी चोराहो और मुख्य मार्गो पर पुलिस की मौजूदगी रही।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनसूचित जाती जनजाति अधिनियम में किये गए बदलाव के विरोध में कई संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का असर उदयपुर शहर में भी देखने को मिला। उदयपुर में बंद के दौरान शांति बनी रही। शहर के दिल्ली गेट, चेतक सर्किल, हाथीपोल, सूरजपोल, उदियापोल, अश्विनी बाजार, बड़ा बाजार, कोर्ट चौराहा, घंटाघर समेत शहर के सभी मुख्य बाजार पूर्णतया बंद रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। शहर के सभी चोराहो और मुख्य मार्गो पर पुलिस की मौजूदगी रही।
सुबह से ही बंद समर्थको ने शहर में सभी जगह बंद रखने के लिए प्रयासरत रही बंद समर्थको ने अम्बेडकर सर्किल पर एकत्र होकर शहर के मुख्य मार्गो से बड़ी रैली निकाली।
राज्य में सभी जगह बंद का असर देखने को मिला। कहीं कहीं बंद हिंसक भी हो गया। अलवर के खैरथल में एक बंद समर्थक की गोली लगने से मौत हो गई। राज्य में कई जगह ट्रेनें रोकी गईं तो कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई। बंद के दौरान हुई पत्थरबाजी व हमलों में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है। अलवर व बीकानेर में बंद समर्थकों ने ट्रेनें रोकीं। जयपुर में बंद समर्थकों ने रैली निकाली व तोड़फोड़ की। अलवर, बाड़मेर और सीकर में इंटरनेट बंद कर दिया गया।
इसी प्रकार देश के अन्य स्थानों पर भी आंदोलन हिसंक हो उठा। मध्यप्रदेश के मुरैना, भिंड और ग्वालियर में कर्फ्यू भी लगा दिया गया। मध्यप्रदेश में बंद के दौरान चार लोगो की मौत हो गई। जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब , बिहार समेत कई जगहों पर आंदोलन ने हिसंक रूप अख्तियार कर लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal