उदयपुर 2 अप्रैल 2025। मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन राजवैद्य प्रेम शंकर शर्मा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अम्बा माता में प्रातः 8-12 बजे तक किया गया।
शिविर में निम्न लक्षणों जैसे बच्चों का परिवार या अन्य सदस्यों की आँखों में आंखें डालकर न बात करना ,चिड़चिड़ापन परिवार के सदस्यों से दूर रहना या अकेले रहना पसंद करना ,एक ही शब्द या बात को बार बार कहना ,शारीरिक या मानसिक विकास में देरी आदि से संबंधित लक्षणों का निःशुल्क परामर्श एवं औषध वितरण, साथ ही पथ्य अपथ्य, अभिभावकों की काउंसलिंग की गयी।
ऑटिज़्म जागरूकता शिविर में शिविर प्रभारी बाल रोग प्रोफ़ेसर डॉक्टर रामकुमार भामू एवं इनके विभाग के स्नातकोत्तर अध्येता डॉक्टर अशोक, डॉक्टर शांतिलाल, डॉक्टर डिम्पल, डॉक्टर हिमांशी ने सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal