डिप्टी कमिश्नर, भारत सरकार ने किया NMTI का निरीक्षण


डिप्टी कमिश्नर, भारत सरकार ने किया NMTI का निरीक्षण

मातृ -स्वास्थ्य अनुभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
 
NMTI

उदयपुर 6 जनवरी 2024 । भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर,मातृ -स्वास्थ्य अनुभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ अनुपमा प्रसाद अपने सहयोगी डॉ संतोष ओझा और डॉ भूमिका तलवार के साथ राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर के दौरे पर हैं। 

उदयपुर आने पर सीएमएचओ डॉ बामनिया और आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने स्वागत किया। डिप्टी कमिश्नर ने रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय मिडवाइफरी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। एनएमटीआई के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ बामनिया, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ गोयल, डीपीएम सदाकत अहमद, यूएनएफपीए के मोहम्मद हुसैन बोहरा, जपाइगो संस्थान के अधिकारी और कालेज के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर वहां से टीम के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र नयाखेड़ा गये। भारत सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय योजनाओं का फीडबैक लिया।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि मातृ -स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की। सीएचसी नाई का निरीक्षण किया। वहां एनबीएसयू, लेबर रूम और वार्ड का निरीक्षण किया। डॉ मीठा लाल मीणा ने स्वागत कर सीएचसी का निरीक्षण करवाया। टीम के साथ जिले से सीएमएचओ, आरसीएचओ और डीपीएम साथ थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub