डॉ. एस .के. लुहाड़िया, डॉ.अतुल लुहाड़िया ने राज्य चेस्ट सम्मेलन में पैनल डिस्कशन किया


डॉ. एस .के. लुहाड़िया, डॉ.अतुल लुहाड़िया ने राज्य चेस्ट सम्मेलन में पैनल डिस्कशन किया

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ 

 
Dr Luhadiya

उदयपुर 24 सितंबर 2024। जोधपुर में आयोजित राज्य चेस्ट सम्मेलन राजपल्मोकॉन-2024 में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के.लुहाड़िया एवं डॉ.अतुल लुहाड़िया को उदयपुर से फैकल्टी के रूप में बुलाया गया l 

उन्होंने सम्मेलन में फेफड़ों की बीमारी नॉन ट्यूबरकुलर माइकोबैक्टेरिया (एन.टी.एम.) पर पैनल डिस्कशन किया l डॉ एस.के.लुहाड़िया ने बताया की एन.टी.एम. बीमारी टीबी से मिलती जुलती बीमारी है जिसका समय पर निदान एवं इलाज जरूरी है और इसके इलाज की अवधि भी लंबी होती है l

सम्मेलन में ही डॉ. अतुल ने फेफड़ों की दूरबीन (ब्रोंकोस्कोपी) जांच द्वारा बलगम खांसी में खून आने पर निदान एवं उपचार पर व्याख्यान भी दिया l उन्होंने बताया कि अगर रोगी के खांसी में खून आता है तो यह एक गंभीर लक्षण होता है, कई बार फेफड़ों से ज्यादा खून आने पर मरीज गंभीर हो सकता है एवं जान को खतरा भी हो सकता है। अतः ऐसे लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक से मिलकर इसका निदान एवं उपचार करना चाहिए। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal