गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में तीन दिवसीय लैप्रोस्कोपिक, (अर्थात दूरबीन) फैलोशिप कांफ्रेंस का आयोजन सर्जरी विभाग द्वारा किया गया। इस फैलोशिप कांफ्रेंस का उद्घाटन गीतांजली मेडिकल कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने किया।
इस फैलोशिप कांफ्रेंस में दूरबीन द्वारा की जाने वाली लैप्रोस्कोपी एवं एंडोस्कोपी सर्जरी के बारे में देश के निष्णात सर्जन्स द्वारा लेक्चर्स लिए गए एवं मास्टर वीडियो भी दिखाए गए।
ऑर्गनाइजिंग चेयरमन डॉ. अजय चौहान एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मोहित कुमार बडगुर्जर ने बताया कि देश के अलग अलग हिस्से से आए हुए डेलीगेट्स को मास्टर वीडियो एवं लेक्चर्स द्वारा लेप्रोस्कोपी से होने वाले सभी ऑपरेशन सिखाए गए। फैलोशिप के दूसरे दिन प्रख्यात लैप्रोस्कोपिक सर्जन्स द्वारा सारे ऑपरेशन लाइव दिखाये गये। इस फैलोशिप कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों व शहरों के लगभग 125 सर्जन और 50 पोस्ट ग्रेजुएट ने सक्रिय भाग लिया।
इस पूरे कार्यक्रम में डॉ. एफ. एस. मेहता, डॉ. संगीता गुप्ता,डॉ. संजीव कुमार टुडु, डॉ. संजीव अग्रवाल,डॉ. सुमन परिहार,डॉ. जे. एल. कुमावत, डॉ. कमलकिशोर बिश्नोई,डॉ. मित पटेल, डॉ. उर्मिल लबाना और डॉ. पार्थ भूत का उल्लेखनीय योगदान रहा। यह फैलोशिप इण्डियन एसोसिएशन ऑफ़ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन ऑर्गेनाइज़ेशन ( अध्यक्ष डॉ. एस.ईश्वरामूर्ति, सचिव डॉ. सतीश मिढ़ा )के अंर्तगत देश के अलग अलग हिस्सो में की जाती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal