GMCH द्वारा कविता गांव में स्वास्थ्य शिविर


GMCH द्वारा कविता गांव में स्वास्थ्य शिविर

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग  द्वारा कविता गांव में स्वास्थ्य शिविर

 
GMCH Health camp

उदयपुर 20 जुलाई 2023। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने कविता गांव के पंचायत भवन में सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्षेत्र की 4054 की आबादी को सेवा प्रदान की गई। 

सामुदायिक चिकित्सा प्रमुख डॉ. मुकुल दीक्षित और कविता गांव के सरपंच लोकेश कुमार गमेती ने शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. अमित कुमार ने विभाग के प्रशिक्षुओं की मदद से शिविर का समन्वय किया। 

जीएमसीएच से नेत्र , ईएनटी, त्वचा और आर्थोपेडिक्स के विशेषज्ञों की मुफ्त सेवाओं के साथ-साथ ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर की जांच भी मुफ्त की गयी और साथ ही मुफ्त दवाओं की सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविर के सफल संचालन हेतु ग्राम कविता के खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत वोहरा सहित ग्राम कविता की श्रीमती कुसुम नागदा, रोशनलाल पालीवाल, श्रीमती देवाली बाई एवं अन्य गणमान्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal