उदयपुर, 1 नवंबर । टैकोफोबिया एक किस्म का डर है। जो तेज स्पीड (Fear of Speed Phobia) से चल रही कार को देखकर हो सकता है। ये दरअसल स्पीड फियर है। कोई भी तेज गति से चलने वाली गाड़ी, रोलर कोस्टर, बाइकिंग और ड्राइविंग का भी डर हो सकता है। गंभीर स्थिति में ये भी हो सकता है कि टैकोफोबिया से पीड़ित व्यक्ति एरोप्लेन, बस या ट्रेन में बैठने से भी डरने लगे।
कुछ लोग तेज स्पीड से चलने वाली कार या बस के डर से घर से तक निकलना बंद कर देते हैं। ये डर कभी कभी बहुत बड़ी मुसीबत भी बन जाता है। इस डर की कोई वाजिब वजह नहीं है लेकिन मुश्किल तब होती है जब ये डर ज्यादा हावी होने लगता है।
किसे हो सकता है टैकोफोबिया?
क्या है टैकोफोबिया के लक्षण?
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal