geetanjali-udaipurtimes

उमरा व श्यामलाजी रोड़ स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम स्थापित

यह प्रणाली उन स्टेशनों पर स्थापित की जा रही है जहाँ चार या उससे अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है
 | 

उदयपुर 5 जनवरी 2026। अजमेर मंडल पर सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है| इसी कड़ी में अजमेर मंडल के उमरा  एवं श्यामलाजी रोड़ स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया गया है | इससे अब इन स्टेशनों के यात्री भी अपनी यात्रा के अनुसार यात्री सही ट्रेन और कोच तक असानी से पंहुच सकेंगे

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के उमरा एवं श्यामलाजी रोड़ स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम को सफलतापूर्वक चालू किया गया। यह प्रणाली उन स्टेशनों पर स्थापित की जा रही है जहाँ चार या उससे अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। उमरा स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम डिस्प्ले प्लेटफार्म संख्या एक  पर 25, प्लेटफार्म संख्या दो पर 24 तथा प्लेटफार्म संख्या तीन पर 24 लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 3 सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड एवं 4 एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किए गए हैं। 

Umarda Station

वहीं शामलाजी रोड स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1, 2 एवं 3 पर 25-25 कोच गाइडेंस सिस्टम डिस्प्ले, साथ ही 4 सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड एवं 3 एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड स्थापित कर कार्यान्वित किए गए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 11 स्टेशनों में से अब तक 9 स्टेशनों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष हरिपुर एवं नाना स्टेशनों पर प्लेटफार्म विस्तार का कार्य प्रगति पर होने के कारण वहाँ इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम का कार्य आगामी चरण में पूरा किया जाएगा। 

IPIS instatalltion

हाल ही में अजमेर मंडल के 7 स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित की गई थीl  मंडल के जावर, जयसमंद, सेमारी, रिखबदेव, बिच्छीवाड़ा, सेन्दड़ा एवं स्वरूपगंज स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित की गई थी l यह कार्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रामअवतार मीना के नेतृत्व में संपन्न किया गया।

इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन और कोच तक पहुंचने में आसानी के साथ साथ ट्रेन से संबंधित अन्य सूचनाएँ भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। इस सुविधा के पश्चात सभी यात्रियों को इन स्टेशनों पर कोच पोजिशन, ट्रेनों की आवागमन की पूर्ण सूचना विजुअल रूप से प्राप्त होगी। 

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #IndianRailways #IntegratedPassengerInformationSystem #UmraRailwayStation #ShamlajiRoadStation #PassengerInformationSystem