सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का जिले में होगा संचालन


सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का जिले में होगा संचालन

बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवा कर उनमे पाए वंचित बच्चो एवम महिलाओ को टीकाकृत किया जाएगा

 
mission indradhanush

उदयपुर 28 जुलाई 2023 । सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलो में टीकाकरण से वंचित एवं छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवा कर उनमे पाए वंचित बच्चो एवम महिलाओ को टीकाकृत किया जाएगा।  

सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नियुक्त निरीक्षक डॉक्टर गुंजन तनेजा ने अभियान के तहत जिले में अब तक की गई सारी तैयारियों का फील्ड स्तर पर जाकर मुआयना किया। जिले के भिंडर ब्लॉक के चारगादिया एवम शहर के माछला मगरा के घरों मे जाकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। 

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जावेगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक, तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। 

मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत टीकाकृत किये गये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के कवरेज का इन्द्राज किया जायेगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदेश के लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों के टीके देश के किसी भी कोने में लगाये जा सकते हैं जिसका रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर में स्वतः हो जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal