उदयपुर 22 मार्च 2025 । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और विश्व क्षय रोग दिवस 2025 के अवसर पर उदयपुर जिले में टीबी उन्मूलन के लिए चिकित्सा विभाग ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के सहयोग से जिले में इस अभियान के तहत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धियां
उदयपुर जिले ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई है। इस पहल के तहत 2024 में जिले की 137 ग्राम पंचायतों ने टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने, प्रारंभिक पहचान, बेहतर निदान, उपचार और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया। स्थानीय नेताओं और स्वयंसेवकों की मदद से गांव-गांव में टीबी रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत "निक्षय मित्र" पहल को मजबूती मिली है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, कॉर्पोरेट सेक्टर और आमजन का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। अब तक 1363 निक्षय मित्रों ने 5000 टीबी मरीजों को 16523 पोषण किट वितरित की हैं। हाल ही में प्लान इंडिया एनजीओ द्वारा 1200 टीबी मरीजों के लिए पोषण किट उपलब्ध कराई गई, जिससे राजस्थान में उदयपुर प्रथम स्थान पर रहा। इस पहल से मरीजों को आवश्यक पोषण और भावनात्मक संबल मिला है, जिससे उनके उपचार में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
एनटीईपी कार्यक्रम में प्रगति
आने वाले वर्षों की रणनीति
समापन
टीबी उन्मूलन की यह लड़ाई सामूहिक प्रयास की मांग करती है। उदयपुर जिले ने यह साबित किया है कि सही रणनीतियों, प्रभावी नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी से इस बीमारी को हराया जा सकता है। सरकार, निजी संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों और आमजन से इस मिशन को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग की अपील की जाती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal