मोहल्ला क्लिनिक मॉडल के तहत एक पहल फखरी मेडिकल सेंटर का उद्घाटन रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के फतहपुरा स्थित खारोल कॉलोनी में किया गया। फखरी मेडिकल सेंटर का संचालन एवं प्रबंधन फखरी मेडिकल एवं वेलफेयर सोसायटी, उदयपुर द्वारा किया जायेगा।
उदयपुर में दाऊदी बोहरा समुदाय सामुदायिक और सामाजिक कल्याण से संबंधित मामलों में सबसे आगे रहा है। उदयपुर में दिल्ली गेट पर तैय्यबिया स्कूल, बोहरा वाड़ी और खांजीपीर में स्थित बोहरा यूथ स्कूल, उदयपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और बोहरा वाड़ी बोहरा यूथ डिस्पेंसरी इस कल्याणकारी परिप्रेक्ष्य के सफल उदाहरण हैं।
फखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना मुख्य रूप से अजीज चक्कीवाला ने अपने दिवंगत पिता हाजी फखरुद्दीन चक्कीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए की है। हाजी फखरुद्दीन उदयपुर के तत्कालीन सैफी बुरहानी अस्पताल में एक सक्रिय समर्थक और समन्वयक भी थे।
फखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अली असगर मगर ने बताया कि फखरी मेडिकल सेंटर एक ऐसी पहल है जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को सूक्ष्म प्रबंधन परिप्रेक्ष्य (Micro Management Perspective) से देखती है, जिसमें समुदाय का मानना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल जाति, सामाजिक प्रतिष्ठा या धर्म से परे, प्रत्येक हितधारक द्वारा आसानी से पहुंच योग्य होनी चाहिए।
इसे ध्यान में रखते हुए, फखरी मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य देखभाल (केवल OPD) की प्राथमिक पहुंच उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें अपने लिए या अपने परिवार में किसी के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है।
फखरी मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध सुविधाएं:
फाखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी, जिसके प्रबंधन के तहत फाखरी मेडिकल सेंटर संचालित किया जाएगा, के कार्यकारी सदस्यों में अब्बास बंदूकवाला, जकी चक्कीवाला अब्दुल हुसैन कुतुब, फजले अब्बास लुकमानी, जून अली और अली असगर मगर शामिल हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal