उदयपुर जिले में गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, डायबीटिज और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए, 30 एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगो की स्क्रीनिंग एवं उपचार के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों की टीम द्वारा जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों के हेल्थ केयर वर्कर को प्रशिक्षण दिया गया.यह प्रशिक्षण अलग अलग बेच के माध्यम से 3 दिन तक सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण केंद्र ,हवाला खुर्द मे चला।
सीएमचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित ना हो इसलिए इस प्रशिक्षण के लिए राज्य कार्यक्रम अधिकारी अरुण वशिष्ठ, डब्लूएचओ के चिकित्सक डॉ जतिन ठक्कर और डॉ पियूष गुप्ता एवं टाटा ट्रस्ट प्रतिनिधि को आमंत्रित कर एनसीडी कार्यक्रम की बारीकी से बिंदूवार चर्चा की गयी !
एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रणव भावसार ने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्यत: गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग, पहचान, उपचार, फॉलोअप एवं नियंत्रण के बारे में बताया गया।
डब्लूएचओ के अधिकारियो के अनुसार राज्य में 2025 तक 55 लाख संभावित लोगो का हाइपरटेंशन और डायबिटीज का उपचार सुनिश्चित किया जाना है।
इस दौरान मौजूद चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर और सीएचओ को एनसीडी सॉफ्टवेयर स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल एवं रिकॉर्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया एवं डॉ कांतिलाल पलात, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजानंद गुप्ता, समस्त बीसीएमओ सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal