उदयपुर को रेबीज मुक्त करने के लिए योजना की तैयारी


उदयपुर को रेबीज मुक्त करने के लिए योजना की तैयारी

कुत्तो का एंटी रेबीज टीकाकरण किया जायेगा

 
stray dogs

उदयपुर 27 अक्टूबर 2023 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने उदयपुर शहर  में आवारा कुत्तो की संख्या की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आमजन में प्रातः और रात्रि काल में गलियों में घूमने पर कुत्तो द्वारा काटे जाने की शिकायते मिलती है, कुत्तो के काटे जाने की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही आमजन में रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी होने का भी खतरा रहता है। 

इस सम्बन्ध में राज्य स्तर से नेशनल रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम के उप निदेशक डॉ एम एल सालोतिया और डॉ टिकेश ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बड़ी उदयपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डॉ कांतिलाल पलात, नगर निगम के अधिकारी, पशु पालन विभाग के अधिकारी, महाराणा भूपाल अस्पताल के अधीक्षक के साथ बैठक कर उदयपुर को रेबीज मुक्त करने की कार्य योजना बनाने हेतु निर्देश दिये ।

उप निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बड़ी स्थित एनिमल एड का भी निरिक्षण किया गया और वहां पशुओं की देखभाल और उनके टीकाकरण सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।

सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया की जल्दी ही नगर निगम उदयपुर में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक रखी जायेगी , जिसमे विभागवार जिम्मेदारी तय करके शहर में रेबीज बीमारी के रोकथाम के समुचित उपायों का क्रियान्वन किया जाएगा जिससे आवारा कुत्तो की संख्या में कमी लायी जा सके और साथ ही इन कुत्तो का भी एंटी रेबीज टीकाकरण किया जायेगा जिससे ना सिर्फ मनुष्य जाति को अपितु कुत्तो को भी रेबीज बीमारी से बचाया जा सके।  

डॉ प्रणव भावसार ने बताया कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में एंटी रेबीज के टीके उपलब्ध रहते हैं जिससे कुत्ते के काटे जाने पर आमजन का पूर्ण टीकाकारण समय पर किया जा सके ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal