अब तक 4 लाख बच्चों को पोलियों की खुराक दी


अब तक 4 लाख बच्चों को पोलियों की खुराक दी 

30 जून को शुरू हुआ था पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान

 
Follow Up Campaign of Pulse Polio on 22nd February

उदयपुर 3 जुलाई 2024। 30 जून को शुरू हुए पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान में उदयपुर जिले में करीब 4 लाख बच्चों ने पोलियों की दवा पी। प्रथम दिन अधिक से अधिक बच्चों ने बूथ पर जाकर दवा पी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया किआशा सहयोगिनीयो और एएनएम द्वारा बच्चों को बूथ पर लाया गया। अगले दो दिन वंचित बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई गई। 

उन्होंने बताया कि मोबाइल और ट्रांजिट टीमों द्वारा दूर्गम क्षेत्र, घुमंतू लोगों के डेरे, कच्ची बस्ती, ईंट भट्ठे आदि क्षेत्रों में पहुंच कर दवा पिलाई गई। शहर में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के सहयोग से घर-घर सर्वे कर वंचित बच्चों को दवा पिलाई गई। तीन दिनों में 95 % से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal