उदयपुर 27 जून 2024 । ज़िले में चिकित्सा विभाग द्वारा सघन पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 30 जून से चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 30 जून को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिनों तक दवा पीने से वंचित रह गए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत जिले में 414305 बच्चों को पोलियों दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि हमारे देश में 2011के बाद पोलियों का कोई रोगी नहीं मिला लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियों के मरीज आने से हम यह टीकाकरण अभियान कर रहे हैं। पोलियो को पूरे विश्व से जड़ मूल से खत्म करने के लिए प्रतिवर्ष यह अभियान चलाया जाता है।
अभियान के लिए कुल 12 ब्लॉक में 29 सीएचसी,80 पीएचसी और 541उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष तक के 414305 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पोलियो की दवा प्रथम दिन रविवार को ही अधिक से अधिक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले में 501145 घरों के लिए 1456 बूथ स्थापित किये जायेंगे जिसमें दो कर्मचारी वाले 235 और चार कर्मचारी वाले 1221बूथ होंगे। हाउस टू हाउस 2664 टीमें,78 टीम ट्रांजिट टीम,91 मोबाइल टीम, 294 सुपरवाइजर और 17014 स्वास्थ्यकर्ताओ को नियुक्त किया गया है। सभी संस्थानों पर आई ई सी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी आवश्यक सामग्री संस्थानों पर उपलब्ध करवा दी गई है। आशा सहयोगिनीयो और एएनएम को अपने क्षेत्र में सभी बच्चों को लाने और दवा पिलाने की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी हैं। तीन दिवसीय अभियान में कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रतिदिन फोर्मेट में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal